Swami Rambhadracharya Slams Abhinav Arora: सोशल मीडिया पर इन दिनों 'बाल संत बाबा' के नाम से मशहूर 10 वर्षीय अभिनव अरोड़ा को खूब ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, हाल ही में एक धार्मिक कार्यक्रम में उन्हें हिंदू आध्यात्मिक गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने डाट लगाई थी. ऐसा उन्होंने अभिनव के व्यवहार से नाराज होकर किया था. इस बीच जब स्वामी रामभद्राचार्य से बच्चों के संतों की तरह उपदेश देने पर राय पूछी गई, तो उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, "इतना मूर्ख लड़का है अभिनव. वो कहता है कि कृष्ण उसके साथ पढ़ते हैं... भगवान क्या उसके साथ पढ़ेंगे? मैंने तो वृंदावन में भी उसे डांटा था."
कौन है ये बाल संत बाबा?
अभिनव का कहना है कि उनकी आध्यात्मिक यात्रा महज तीन साल की उम्र में शुरू हो गई थी. सोशल मीडिया पर उनके एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वे अक्सर राजनीतिक और बॉलीवुड हस्तियों के साथ मंच साझा करते हैं.
स्वामी रामभद्राचार्य ने की 10 वर्षीय 'बाल संत' अभिनव अरोड़ा की आलोचना
View this post on Instagram
'अभिनव स्कूल क्यों नहीं जा रहे हैं?', लोगों ने उठाए सवाल
हालांकि, आलोचक अभिनव की आध्यात्मिकता पर सवाल उठा रहे हैं और इसे एक पब्लिक रिलेशन स्ट्रेटेजी का हिस्सा मान रहे हैं. अब इस विवाद के बीच अभिनव ने कानूनी रास्ता अपनाया है. उन्होंने वरिष्ठ वकील डॉ. किसलय पांडे को अपने पक्ष में खड़ा किया है. वकील का कहना है कि अभिनव को धमकियां मिल रही हैं और उनकी छवि को खराब करने के लिए एक सोची-समझी साजिश रची जा रही है.
इस बीच, यह सवाल भी उठ रहा है कि अभिनव स्कूल क्यों नहीं जा रहे हैं. वकील डॉ. पांडे ने कहा कि अभिनव पढ़ाई पर भी ध्यान दे रहे हैं और उनकी शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक यात्रा भी जारी है.