Ghost Apples: क्या आपने कभी देखा है ‘भूतिया सेब’, दुनिया के इस अजीबोगरीब फल की तस्वीरें हुईं वायरल

क्या आपने कभी भूतिया सेब के बारे में सुना है या फिर इसे देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया पर भूतिया सेब की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.

भूतिया सेब (Photo Credits: X)

Ghost Apples Viral Pics: कहते हैं कि रोजाना एक ऐप्पल (Apple) खाने वालों को डॉक्टर (Doctor) के पास नहीं जाना पड़ता है, इसलिए दुनिया भर में अधिकांश लोग इसका सेवन करते हैं. इस फल को सेहत के लिए काफी पौष्टिक माना जाता है. एक सेब में फाइबर, विटामिन-ए, विटामिन-सी, कैल्शियम, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुण पाए जाते हैं, इसलिए इसे जादुई फल भी कहा जाता है. वैसे तो दुनिया भर में सेब के कई प्रकार पाए जाते हैं, जिनमें से कई प्रकार के सेब आपने खाए होंगे, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जिनके बारे में आप नहीं जानते. जी हां, क्या आपने कभी भूतिया सेब (Ghost Apple) के बारे में सुना है या फिर इसे देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर भूतिया सेब की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Rainmaker1973 नाम के अकाउंट से भूतिया सेब की हैरान करने वाली तस्वीरें शेयर की गई हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा है- क्या आप जानते हैं? भूतिया सेब एक ऐसा फिनोमिना है, जिसमें बर्फीली बारिश होने पर पेड़ों पर लगे सेबों पर बर्फ जम जाती है, फिर सेब नीचे गिर जाता है और बर्फीले खोल रह जाते हैं. इन भूतिया सेबों को मिशिगन में देखा गया था. यह भी पढ़ें: Apple Vinegar: सेहत के साथ सौंदर्य भी निखारता है सेब का सिरका! जानें इसके पांच महत्वपूर्ण लाभ  

भूतिया सेब की तस्वीरें-

यह भूतिया सेब एक ऐसा फल है, जिसे कोई खा नहीं सकता है. वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ये सेब बिल्कुल कांच की तरह दिखता है, जिसे देखकर कोई भी हैरत में पड़ सकता है. बताया जाता है कि सबसे पहले साल 2019 में मिशिगन में एक किसान ने यह भूतिया सेब देखा था और इसकी जानकारी दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसान ने अपने बगीचे में बर्फ से बने इस भूतिया सेब की संरचना को सबसे पहले देखा था.

Share Now

\