क्या आपने कभी मकड़ी को अपना जाल बुनते देखा है? यह Viral Video देख आपको नहीं होगा अपनी आंखों पर यकीन

क्या आपने अपनी आंखों से कभी किसी मकड़ी को अपना जाल बुनते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर यकीनन आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी सी मकड़ी अपना जाल बुनती दिख रही है.

जाल बुनती मकड़ी (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: वैसे तो आपने कभी न कभी किसी मकड़ी (Spider) के जाल (Web) को तो देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने अपनी आंखों से कभी किसी मकड़ी को अपना जाल बुनते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को देखकर यकीनन आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी सी मकड़ी अपना जाल बुनती (Spider Weaving Its Web) दिख रही है. यह वीडियो देखने में काफी मजेदार और अविश्वसनीय है. वीडियो को Buitengebieden नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मकड़ी अपना जाल बुन रही है.

करीब 1 मिनट 56 सेकेंड के इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 153.9K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 1,405 लोगों ने रीट्वीट और 8,860 लोगों ने लाइक किया है. वीडियो में एक छोटी सी मकड़ी बिना टूटे अपना जाल बड़ी ही बारिकी से बुनती हुई नजर आ रही है. कुछ ही मिनटों में यह मकड़ी अपने जाल को बुनकर तैयार कर लेती है. इस नन्हे जीव के काम ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. यह भी पढ़ें: Rabbit Swimming Video: खरगोश के समुद्र में तैरने और पानी का आनंद लेने का दुर्लभ क्लिप हुआ वायरल, वीडियो देख लोग हुए हैरान

देखें वीडियो-

वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने सुझाव देते हुए लिखा है कि मकड़ी के जाले को कभी नष्ट नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये जाले अन्य कष्टप्रद और विनाशकारी कीड़ों को आपके घर से बाहर रखते हैं. जबकि एक यूजर ने कमेंट कर मकड़ी को एक अद्भुत जीव बताया है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- वाह-वाह! क्या प्रकृति अद्भुत नहीं है? क्या मकड़ियां अद्भुत नहीं है. मुझे मकड़ियों से प्यार है.

Share Now

\