क्या आपने कभी सूखी पत्ती को तितली बनकर हवा में उड़ते देखा है? Viral Video देख चकरा जाएगा आपका सिर

फूलों पर तितलियों को बैठे हुए तो आपने कभी न कभी देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी सूखी पत्ती को तितली बनकर उड़ते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आपका सिर जरूर चकरा जाएगा, जिसमें जमीन पर एक सूखी पत्ती पड़ी हुई दिखाई देती है, लेकिन वो फिर अचानक से तितली में तब्दील हो जाती है. इस नजारे को देखकर यकीकन आप भी कन्फ्यूज हो जाएंगे.

सूखी पत्ती बनी तितली (Photo Credits: Twitter)

Dry Leaf Turn into a Butterfly: फूलों पर तितलियों (Butterfly) को बैठे हुए तो आपने कभी न कभी देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी सूखी पत्ती (Dry Leaf) को तितली बनकर उड़ते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को देखकर आपका सिर जरूर चकरा जाएगा, जिसमें जमीन पर एक सूखी पत्ती पड़ी हुई दिखाई देती है, लेकिन वो फिर अचानक से तितली में तब्दील हो जाती है. इस नजारे को देखकर यकीकन आप भी कन्फ्यूज हो जाएंगे. इस वीडियो को Kiran Mazumdar-Shaw नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जो तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है और लोग इसे देखकर हैरान हो गए हैं.

इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- प्राकृतिक छलावरण- अस्तित्व को बनाए रखने का एक तंत्र. लोग तितली के इस तरह रूप बदलने की कला को देखकर हैरान हो गए हैं. वीडियो को अब तक 116.8K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 418 लोगों ने रीट्वीट किया है और इसे 2,684 लाइक्स मिले हैं. यह भी पढ़ें: फूल पर तितली बैठी है या महिला? इस अद्भुत कला को देखकर चकरा जाएगा आपका सिर (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सूखी पत्ती जमीन पर पड़ी है और वो अचानक से तितली में तब्दील हो जाती है. इसकी वजह Camouflage यानी छलावरण है, जिसे क्रिप्टिक कलरेशन भी कहते हैं. यह एक डिफेंस मैकेनिज्म या ट्रिक है, जिसका उपयोग पशु-पक्षी अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए करते हैं. सूखे पत्ते से तितली बनना कोई करिश्मा नहीं है, बल्कि यह तितली का Natural Camouflage (प्राकृतिक छलावरण) है, जिसका उपयोग वो अपने आसपास के लोगों से बचने और अपनी पहचान को छुपाने के लिए करती है.

Share Now

संबंधित खबरें

CAN vs OMA 2nd T20I Tri-Series 2024 Scorecard: टी20I ट्राई-सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में ओमान ने कनाडा को 8 विकेट से हराया, आकिब इलियास ने खेली कप्तानी पारी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

CAN vs OMA 2nd T20I Tri-Series 2024 Scorecard: टी20I ट्राई-सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में कनाडा ने ओमान को दिया 107 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

CAN vs OMA 2nd T20I Tri-Series 2024 Live Toss Update: टी20I ट्राई-सीरीज़ के तीसरे मैच ओमान ने जीता टॉस, कनाडा को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां जानें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

CAN vs OMA 2nd T20I Tri-Series 2024 Dream11 Team Prediction: कनाडा बनाम ओमान टी20I ट्राई-सीरीज़ के तीसरे मैच में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 फैंटसी प्लेइंग इलेवन

\