Fact Check: क्या नोएडा में कोई प्लेन क्रैश हो गया है? वायरल वीडियो निकला फेक, ग्राफिक्स से बनाया गया था सीन!

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक प्लेन को क्रैश होते हुए दिखाया गया है. वीडियो के साथ दावा किया गया कि नोएडा में अभी-अभी एरोप्लेन क्रैश हो गया है.

Photo- shyam_diwani4k//X

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक प्लेन को क्रैश होते हुए दिखाया गया है. वीडियो के साथ दावा किया गया कि नोएडा में अभी-अभी एरोप्लेन क्रैश हो गया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर shyam\_diwani4k और यूट्यूब यूजर @sandeepsaxena3820 ने पोस्ट किया है, जिसके हजारों फॉलोअर्स हैं. अब सवाल उठता है कि क्या ये वीडियो सच में किसी हादसे का था? तो इसका जवाब है नहीं. दरअसल, इस वायरल क्लिप की फैक्ट चेक करने प हकीकत कुछ और ही निकली. जांच में सामने आया कि नोएड़ा में कहीं भी कोई विमान हादसा नहीं हुआ और वायरल वीडियो पूरी तरह से फर्जी है.

हालांकि, 9 जुलाई को राजस्थान के चूरू में सेना का एक विमान तकनीकी कारणों से क्रैश हुआ था, लेकिन वायरल वीडियो का उससे कोई लेना-देना नहीं था.

ये भी पढें: Fact Check: ईरान ने कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया? जानें वायरल दावे की सच्चाई

वायरल वीडियो यहां देखें- https://www.instagram.com/reel/DL602sSOsYp/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MWcxaWJ3amJla2trbQ==

वायरल वीडियो यहां देखें- https://youtube.com/shorts/_oX-1Gqg0pQ?si=mR1Mv6F4A57BbMa1

वीडियो की तकनीकी जांच क्या कहती है?

जांच में पता चला कि नोएडा में किसी तरह का कोई प्लेन क्रैश नहीं हुआ है. ना ही किसी मीडिया संस्थान ने ऐसी कोई खबर चलाई है. यह वीडियो एनिमेशन और ग्राफिक इफेक्ट्स से बनाया गया हो सकता है. इससे साफ पता चलता है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला प्लेन क्रैश का वीडियो पूरी तरह से फेक है.

ऐसे फर्जी वीडियो अक्सर वायरल होने के चक्कर में बनाए जाते हैं. सोशल मीडिया पर सच्चाई से ज्यादा शॉक वैल्यू वाली चीजें तेजी से फैलती हैं. कुछ लोग इसी का फायदा उठाकर व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ाने की कोशिश करते हैं.

क्या आप भी ऐसे फेक वीडियो से बच सकते हैं?

बिलकुल! किसी भी बड़ी खबर को आंख मूंदकर शेयर करने से पहले एक बार गूगल पर सर्च करें, या किसी भरोसेमंद न्यूज वेबसाइट पर जाकर देखें कि क्या वाकई ऐसा कुछ हुआ है. ऐसे वीडियो से बचें, और बिना पुष्टि के किसी भी खबर को शेयर न करें.

Share Now

\