दुनिया में अजीबों गरीब इंसान हैं जो अपनी हैरान कर देने वाली खूबियों के लिए जाने जाते हैं. अपनी ऐसी एक हैरान कर देने वाली खूबी के लिए हरियाणा के संतलाल बहुत प्रसिद्ध हैं. उनका शरीर मौसम के विपरीत काम करता है. संतलाल को सर्दियों में गर्मी का और गर्मियों में सर्दी एहसास होता है. जमा देने वाली ठंड में संतलाल को इतनी ज्यादा गर्मी लगती है कि वो बर्फ की सिल्ली पर सोते हैं और बर्फ खाते हैं. गर्मियों के मौसम में संतलाल आग सेकते हैं और ढेर सारे ऊनी कपड़े पहनते हैं. तपती गर्मी में भी वो कंबल ओढ़े रहते हैं. उनका शरीर मौसम का विपरीत प्रभाव करता है. इस बात से खुद संतलाल भी बहुत हैरान हैं.
संतलाल हरियाणा के महेंद्रगढ़ गांव के डेरोली अहीर के रहने वाले हैं. वो लोगों के लिए पहेली बने हुए हैं. उनके गांव वालों का कहना है कि संतलाल को वो बचपन से ही देखते आ रहे हैं वो, हमेशा से ऐसे ही हैं. संतलाल बताते हैं कि अगर गर्मी में उन्हें रजाई या अलाव सेकने को न मिले तो उन्हें नींद नहीं आती है. गर्मियों में जब लोग लू से बचने के लिए एसी और कूलर का इस्तेमाल करते हैं, उस समय लू में संतलाल को रजाई ओढ़कर सोना पड़ता है. उनका कहना है कि दोपहर होने के बाद उन्हें अलाव का सहारा लेना पड़ता है. वो बताते हैं कि सर्दी में उन्हें बहुत गर्मी लगती है. जिसकी वजह से वो बर्फ खाते है और नहर में तीन बार नहाते हैं.
यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे अजीब महिला, इसके पास है तीन Boobs...जो देखता है ...
संतलाल के बारे में डॉक्टर्स का कहना है कि सर्दी और गर्मी का अहसास हमारे दिमाग में स्थित थर्मोरेगुलेटरी प्वाइंट से होता है. इस थर्मोरेगुलेटरी प्वाइंट को थैलेमस व हाईपो थैलेमस कंट्रोल करते है. इससे संबंधित कोई बीमारी होने पर ही मनुष्य को इस तरह का अहसास होता है.