Hantavirus Fact Check: एक से दूसरे इंसान में फैलता है वायरस, क्या इसके लिए भी होना होगा क्वारंटाइन? जानें हंतावायरस से जुडी तमाम बातें
जहां एक ओर लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से परेशान हैं वहीं एक दूसरे वायरस की वजह से चीन में हुई मौत ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दी है. लोगों को लग रहा है कि यह जल्द COVID- 19 की तरह माहमारी का रूप ले लेगा. हंतावायरस की खबर आते ही लोग इसके फैलने के तरीके के बारे में बात करने लगे. कुछ लोगों का कहना है कि यह एक इंसान से दूसरे इंसान में चला जाता है, लेकिन क्या सच में ऐसा है ?
Hantavirus: जहां एक ओर लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से परेशान हैं वहीं एक दूसरे वायरस की वजह से चीन में हुई मौत ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दी है. हंतावायरस पल्मोनरी सिंड्रोम (HPS) लोगों की चिंता का कारण बन गया है. चीन में जिस शख्स की मौत हुई, उसमें हंतावायरस पॉजिटिव पाया गया है. यह खबर आते ही सोशल मीडिया पर #Hantavirus ट्रेंड करने लगा. लोगों को लग रहा है कि यह कोई नया वायरस है, जिसकी शुरुआत दक्षिण एशिया के देशों में हुई है और यह जल्द COVID- 19 की तरह माहमारी का रूप ले लेगा. हंतावायरस की खबर आते ही लोग इसके फैलने के तरीके के बारे में बात करने लगे. कुछ लोगों का कहना है कि यह एक इंसान से दूसरे इंसान में चला जाता है, लेकिन क्या सच में ऐसा है ? क्या आपको इसमें भी क्वारंटाइन होना पड़ेगा ? किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आप जान लें कि आप इस वायरस से कैसे संक्रमित होंगे.
ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के युनान से 23 मार्च, 2020 को काम से वापस शान्डॉन्ग जाते हुए एक बस में एक शख्स की मौत हंतावायरस से हो गई. बस के अन्य यात्रियों का भी हंतावायरस का टेस्ट किया गया, जिसका परिणाम अभी सामने नहीं आया है.
देखें ट्वीट...
यह ट्वीट वायरल हो गया. कोरोना वायरस के कहर को इतने दिन से देख रहे लोगों में नए वायरस का नाम सुनकर हलचल मच गई. हंतावायरस सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और लोग डर रहे हैं कि कहीं यह भी फैल न जाए. कुछ का कहना है कि हंतावायरस के मद्देनजडर हमें सेल्फ क्वारंटाइन पीरियड बढ़ा देना चाहिए.
देखें ट्विटर पर लोग कैसे रिएक्ट कर रहे हैं...
क्या फिर होगा क्वारंटाइन ?
नया वायरस ?
क्या हंतावायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकता है ?(Can the Hantavirus Transmit from Human to Human?)
कोरोना वायरस की तरह यह एक इंसान से दूसरे इंसान में नहीं जा सकता. Centers for Disease Control and Prevention (CDC) ने बताया कि संक्रमित चूहे के मल, मूत्र, थूक के संपर्क में आने से ही कोई व्यक्ति इससे संक्रमित हो सकता है. हालांकि इसका कोई सबूत नहीं है कि यह एक इंसान से दूसरे इंसान में जा सकता है. CDC ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चिली और अर्जेंटिना में दुर्लभ मामले देखे गए हैं, जिसमें हंतावायरस के एक प्रकार एंडस वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आने से दूसरा व्यक्ति भी संक्रमित हो गया था. यह जानना भी ज़रूरी है कि पालतू कुत्ते, बिल्लियों में हंतावायरस नहीं होता.
क्या क्वारंटाइन की ज़रूरत है? (Do You Need to Quarantine?)
चूंकि हंतावायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता इसलिए इसके लिए क्वारंटाइन यानि एकांतवास में जाने की ज़रूरत नहीं है. वैज्ञानिकों का कहना है कि संक्रमित चूहे के मल, मूत्र, थूक के संपर्क में आने के बाद अगर आप अपना मुंह, आंख, नाक छूते हैं तो आप हंतावायरस से संक्रमित हो सकते हैं.
हंतावायरस नया नहीं है और इसका पहला मामला मई 1993 में दक्षिण-पश्चिम यूएस में आया था. इसे लेकर डरने की ज़रूरत नहीं है. बस खुद साफ रहिए, घरों में भी सफाई रखिए. चूहों को घर में आने से रोकिए.
Fact check
Hantavirus इंसान से इंसान में संचारित होते हैं और इसलिए क्वारंटाइन की अवधि को बढ़ाया जाएगा
नहीं, Hantavirus एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है.