गुजरात: नीलांशी पटेल ने तोड़ा अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड, 190 सेंटीमीटर लंबे बाल बढ़ाकर रच दिया इतिहास

गुजरात के अरावली क्षेत्र की रहने वाली नीलांशी पटेल ने अपने ही पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान रच दिया है. जी हां आज उन्होंने महज 17 साल की उम्र में 190 सेमी बालों के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. इससे पहले साल 2018 में उनके बालों की लंबाई 170.5 सेमी मापा गया गया था.

नीलांशी पटेल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: गुजरात (Gujarat) के अरावली (Aravalli) क्षेत्र की रहने वाली नीलांशी पटेल (Nilanshi Patel) ने अपने ही पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान रच दिया है. जी हां आज उन्होंने महज 17 साल की उम्र में 190 सेमी बालों के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. इससे पहले साल 2018 में उनके बालों की लंबाई 170.5 सेमी मापा गया गया था. उनका कहना है जब भी वह कहीं जाती हैं तो लोग उनके साथ सेल्फी लेना चाहते हैं. नीलांशी का कहना है कि अपने लंबे बालों की वजह से वह एक सेलिब्रिटी की तरह महसूस करती हैं.

बता दें कि नीलांशी पटेल को उनके दोस्त रॅपन्जेल कहकर बुलाते हैं. वो बताती हैं कि 2018 की शुरुआत में सबसे लंबे बाल होने का रिकॉर्ड अर्जेंटीना की ऐब्रिल लॉरेनजटी के पास था, जिनके बाल 152.5 सेमी लंबे थे. इसके बाद यह रिकॉर्ड 17 साल की कीटो कवाहरा ने तोड़ा था जिनके बाल 155.5 सेमी लंबे थे. लेकिन आखिरकार साल के आखिर में नीलांशी ने 15 सेमी के मार्जिन से सबका रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर 5 हजार छात्रों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया याद, गिनीज बुक में दर्ज होगा नाम

नीलांशी पटेल की मां का कहना है कि उनके अच्छे बालों के लिए खूब देखभाल करनी होती है. हम बहुत ज्यादा कॉस्मैटिक नहीं इस्तेमाल करते हैं. वह हफ्ते में सिर्फ एक बार बाल धोती है और अच्छी तरह से आयल का इस्तमाल करती हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

IPL 2025 Full Schedule: इस दिन से शुरू होगा आईपीएल का आगामी सीजन, पहले मुकाबले में KKR और RCB के बीच होगी कांटे की टक्कर; यहां देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Match Key Players To Watch Out: आज गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Winner Prediction: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स को हराकर जीत का स्वाद चखना चाहेगी गुजरात जाइंट्स, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Pitch Report And Weather Update: वडोदरा में गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज मचाएंगे या यूपी वारियर्स के गेंदबाज करेंगे तख्ता पलट, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\