गुजरात: नीलांशी पटेल ने तोड़ा अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड, 190 सेंटीमीटर लंबे बाल बढ़ाकर रच दिया इतिहास

गुजरात के अरावली क्षेत्र की रहने वाली नीलांशी पटेल ने अपने ही पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान रच दिया है. जी हां आज उन्होंने महज 17 साल की उम्र में 190 सेमी बालों के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. इससे पहले साल 2018 में उनके बालों की लंबाई 170.5 सेमी मापा गया गया था.

नीलांशी पटेल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: गुजरात (Gujarat) के अरावली (Aravalli) क्षेत्र की रहने वाली नीलांशी पटेल (Nilanshi Patel) ने अपने ही पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान रच दिया है. जी हां आज उन्होंने महज 17 साल की उम्र में 190 सेमी बालों के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. इससे पहले साल 2018 में उनके बालों की लंबाई 170.5 सेमी मापा गया गया था. उनका कहना है जब भी वह कहीं जाती हैं तो लोग उनके साथ सेल्फी लेना चाहते हैं. नीलांशी का कहना है कि अपने लंबे बालों की वजह से वह एक सेलिब्रिटी की तरह महसूस करती हैं.

बता दें कि नीलांशी पटेल को उनके दोस्त रॅपन्जेल कहकर बुलाते हैं. वो बताती हैं कि 2018 की शुरुआत में सबसे लंबे बाल होने का रिकॉर्ड अर्जेंटीना की ऐब्रिल लॉरेनजटी के पास था, जिनके बाल 152.5 सेमी लंबे थे. इसके बाद यह रिकॉर्ड 17 साल की कीटो कवाहरा ने तोड़ा था जिनके बाल 155.5 सेमी लंबे थे. लेकिन आखिरकार साल के आखिर में नीलांशी ने 15 सेमी के मार्जिन से सबका रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर 5 हजार छात्रों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया याद, गिनीज बुक में दर्ज होगा नाम

नीलांशी पटेल की मां का कहना है कि उनके अच्छे बालों के लिए खूब देखभाल करनी होती है. हम बहुत ज्यादा कॉस्मैटिक नहीं इस्तेमाल करते हैं. वह हफ्ते में सिर्फ एक बार बाल धोती है और अच्छी तरह से आयल का इस्तमाल करती हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 14 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Mumbai Beat Gujarat, WPL 2025 Eliminator Match Scorecard: एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाइंट्स को 47 रनों से हराकर फाइनल में बनाई जगह, दिल्ली कैपिटल्स से होगा खिताबी जंग; यहां देखें MI W बनाम GG W मैच का स्कोरकार्ड

MI vs GG WPL 2025 Eliminator Match Scorecard: एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाइंट्स के सामने रखा 214 रनों का टारगेट, नेट साइवर-ब्रंट और हेले मैथ्यूज ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI vs GG WPL 2025 Eliminator Match Live Toss And Scorecard: गुजरात जाइंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\