भारत का एक ऐसा रेस्टोरेंट जो बना है कब्रों के बीच में, जानें क्यों यहां खाने आते हैं लोग

गुजरात के अहमदाबाद में एक ऐसा अनोखा रेस्टोरेंट है जिसका नाम सुनकर आपके रोम सिहर जाएंगे. जी हां आज हम आपको एक ऐसे अनोखे रेस्टोरेंट के बारे में बताएंगे जो कब्रिस्तान में बना हुआ है, और यह जगह आज बूढ़े और जवान लोगों के लिए खाने-पीने का मशहूर अड्डा बन गया है.

न्यू लकी रेस्टोरेंट (Photo Credits: You Tube)

गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक ऐसा अनोखा रेस्टोरेंट है जिसका नाम सुनकर आपके रोम सिहर जाएंगे. जी हां आज हम आपको एक ऐसे अनोखे रेस्टोरेंट के बारे में बताएंगे जो कब्रिस्तान में बना हुआ है, और यह जगह आज बूढ़े और जवान लोगों के लिए खाने-पीने का मशहूर अड्डा बन गया है. जी हां यदि आप कभी गुजरात में अहमदाबाद घूमने जाए तो लाल दरवाजा के पास स्थित न्यू लकी रेस्टोरेंट (New Lucky Restaurant) में जाके खाने-पीने का लुत्फ उठा सकते है. यह अपने आप में एक अनोखा रेस्टोरेंट है.

बता दें कि न्यू लकी रेस्टोरेंट एक बहुत पुराने कब्रिस्तान पर बना है. इस रेस्टोरेंट के मालिक का नाम कृष्णन कुट्टी है. कृष्णन कुट्टी (K. Krishnankutty) ने जब पुराने कब्रिस्‍तान पर रेस्‍टोरेंट खोलने के बारे में सोचा तो उन्‍होंने कब्रों को हटाने के बजाए उनके चारों ओर ही कुर्सी-मेज लगाने का फैसला किया. कृष्णन कुट्टी का कहना है इन कब्रों की वजह से उनका बिजनेस फल-फूल रहा है. यहां आकर लोगों को एक अनूठा अनुभव मिलता है. कब्रें पहले जैसी थीं अब भी वैसी ही हैं. हमारे ग्राहकों को इससे कोई आपत्ति नहीं होती है.

यह भी पढ़ें- खूंखार जानवर के बाड़े में गिर गई बच्ची, वायरल हो रहा ये खतरनाक VIDEO

कृष्णन कुट्टी का कहना है कि यहां साल 2004 में विख्यात चित्रकार स्व. एमएफ हुसैन भी आए थे और उन्होंने एक चित्र बनाकर उन्हें भेंट किया था. कब्रें किन लोगों की हैं इस बारे में रेस्‍टोरेंट के मालिक को भी कुछ खास नहीं पता है. वहीं, कुछ स्‍थानीय लोगों का दावा है कि यह कब्रें 16वीं सदी के सूफी संत के शिष्‍यों की हैं. रेस्‍टोरेंट के पास में ही सूफी की दरगाह है. रेस्‍टोरेंट के अंदर करीब दर्जन भर कब्रें हैं, जिनके चारों ओर लोहे की छड़ें लगाईं गईं हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Scorecard: नवी मुंबई में सोफी डिवाइन की आई आंधी, गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 210 रनों का लक्ष्य; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Somnath Swabhiman Parv: गुजरात सरकार का फैसला, अब 15 जनवरी तक मनाया जाएगा 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व'

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम गुजरात जायंट्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\