Funny Viral Video: घोड़ी की जगह गधे पर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, वायरल वीडियो देख हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे आप

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें दूल्हे को बारात निकालने के लिए घोड़ी नहीं मिली तो वो गधे पर सवार होकर ही अपनी बारात निकालकर दुल्हनियां लेने के लिए पहुंच जाता है. इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.

Funny Viral Video: घोड़ी की जगह गधे पर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, वायरल वीडियो देख हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे आप
गधे पर सवार होकर दूल्हे ने निकाली बारात (Photo Credits: Instagram)

Funny Viral Video: शादियों के सीजन (Wedding Season) में अक्सर दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें से कई वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि लोग हंसते-हंसते लोटपोट होने को मजबूर हो जाते हैं. आमतौर पर शादी में दूल्हा घोड़ी (Mare) पर सवार होकर अपनी बारात दुल्हन के घर ले जाता है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें दूल्हे को बारात निकालने के लिए घोड़ी नहीं मिली तो वो गधे (Donkey) पर सवार होकर ही अपनी बारात निकालकर दुल्हनियां लेने के लिए पहुंच जाता है. इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.

इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर funtaap नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है- क्या बात है सर, घोड़ी नहीं तो गधी ही सही. वीडियो को देख लोग मजेदार अंदाज में चुटकी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- देख रहे हो बिनोद, क्या-क्या देखना पड़ रहा है, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- आज मेरे यार की शादी है. यह भी पढ़ें: UP: फोटोग्राफर लाना भूल गया दूल्हा, तो जयमाल से उठकर पड़ोसी के घर चली गई दुल्हन, फिर...

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूल्हे को जब सवार होने के लिए घोड़ी नहीं मिलती है तो फिर वो गधे पर सवार होकर अपनी दुल्हनियां लेने के लिए बारात लेकर निकल पड़ता है. हद तो तब हो जाती है जब गधे पर बैठे दूल्हे पर एक महिला रुपए न्यौछावर करती हुई दिखाई देती है. हालांकि यह घटना किस जगह की है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.


संबंधित खबरें

VIDEO: गुटखा मैन आ गए हैं...! बिहार के Rajgir International Cricket Stadium में पान मसाला खाकर थूका, उद्घाटन के तुरंत बाद का वीडियो वायरल; लोगों के Civic Sense पर उठे सवाल

VIDEO: छात्रा से की छेड़खानी तो ग्रामीणों ने सिखाया सबक, मनचले का आधा सिर और आधी मूंछ मुंडवा दी, बुलंदशहर का वीडियो आया सामने

आप संतरा कैसे खाते हैं? अक्षय कुमार के सवाल का CM देवेंद्र फडणवीस ने दिया मजेदार जवाब; देखें Video

Gurugram: चोरों का अजीब कारनामा! Scorpio चुराने पहुंचे, स्टार्ट नहीं होने पर थार से बांधकर चुरा ले गए गाड़ी, गुरुग्राम का वीडियो आया सामने; VIDEO

\