Good News! बाघिन शीला ने तीन शावकों को दिया जन्म, सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी से सामने आई ये खूबसूरत तस्वीरें (See Pics)

बंगाल सफारी में शीला नाम की बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है. बंगाल सफारी के निदेशक धर्मदेव राय के अनुसार शिशुओं के आगमन के साथ बंगाल सफारी में बाघों की तादात बढ़कर सात हो गई है. बताया जाता है कि जब से अधिकारियों को शीला के गर्भवती होने के बारे में पता चला, तब से बाघिन की खास निगरानी की जा रही थी. एक अन्य अधिकारी की मानें तो रखवाले बाघिन की अच्छी तरह से देखभाल कर रहे हैं.

बाघिन शीला ने तीन शावकों को दिया जन्म (Photo Credits: ANI)

सिलीगुड़ी (Siliguri) स्थित बंगाल सफारी (Bengal Safari) से एक अच्छी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक बंगाल सफारी में शीला नाम (Tigress Sheela) की बाघिन ने तीन शावकों (Three Tiger Cubs) को जन्म दिया है. बंगाल सफारी के निदेशक धर्मदेव राय के अनुसार शिशुओं के आगमन के साथ बंगाल सफारी में बाघों की तादात बढ़कर सात हो गई है. दरअसल, कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण पार्क को बंद कर दिया गया, जिससे यह बाघिन आराम से घूमती रही. पार्क के लिए भी शावकों का जन्म होना एक खुशी की खबर है. पार्क से ली गई तस्वीरों में बाघिन को उसके नन्हे शावकों के साथ देखा जा सकता है. बाघिन मां के साथ नवजात बाघों की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरें देखने के बाद लोग इस बात से भी उत्साहित नजर आए कि तीन नन्हे शावकों के जन्म से बाघों की आबादी में बढ़ोत्तरी हुई है.

पिछली बार बाघिन शीला ने स्नेहाशीष नामक बाघ के साथ तीन शावकों को जन्म दिया था, लेकिन इस बार ऐसा लगता है कि इन नन्हे शावकों का पिता बिभान नामक बाघ है. बताया जाता है कि जब से अधिकारियों को शीला के गर्भवती होने के बारे में पता चला, तब से बाघिन की खास निगरानी की जा रही थी. एक अन्य अधिकारी की मानें तो रखवाले बाघिन की अच्छी तरह से देखभाल कर रहे हैं.

नन्हे शावकों के साथ बाघिन शीला

दुनिया में बाघों की कुल आबादी में 80 फीसदी बाघों का घर भारत है. साल 2006 में देश में 1,411 बाघ थे, जिनकी संख्या बढ़कर साल 2010 में 1,706 हो गई थी. साल 2014 में इनकी आबादी बढ़कर 2,226 हो गई और साल 2018 में बाघों की संख्या 2967 हो गई. यह भी पढ़ें: अच्छी खबर! मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के 6 बच्चों और तेंदुए के 3 बच्चों का हुआ जन्म, देखें तस्वीरें

विश्व वन्यजीव कोष और ग्लोबल टाइगर फोरम (World Wildlife Fund and Global Tiger Forum) के अनुसार साल 2010 में विश्व स्तर पर जंगली बाघों की संख्या 3,159 थी, जो साल 2016 में बढ़कर 3,890 हो गई. भारत में परियोजना टाइगर द्वारा शासित 50 टाइगर रिजर्व हैं और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority (NTCA) द्वारा प्रशासित हैं.

Share Now

\