घर के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था विशालकाय सांप, पालतू कुत्ते ने कर दी नागराज की हालत खराब (Watch Viral Video)
एक कुत्ते का बहुत ही दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो घर में घुसने की कोशिश कर रहे विशालकाय सांप को सबक सिखाता नजर आ रहा है. दोनों की लड़ाई में कुत्ता सां पर भारी पड़ता दिखता है
Dog vs Snake Viral Video: कुत्तों (Dogs) को दुनिया का सबसे ज्यादा वफादार जानवर माना जाता है. यही वजह है कि अधिकांश लोग अपने घरों में कुत्तों (Pet Dogs) का पालना पसंद करते हैं. कुत्ते अपने मालिक के घर की न सिर्फ रखवाली करते हैं, बल्कि उस पर कोई आंच भी नहीं आने देते हैं. इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर वो अपने मालिक के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. अगर कोई अनजान शख्स या जानवर घर में घुसने की कोशिश करता है तो पालतू कुत्ते उनकी बैंड बजा देते हैं. ये पालतू कुत्ते जब तक अनजान मेहमानों को भगा नहीं लेते, तब तक चैन की सांस नहीं लेते हैं. इसी कड़ी में एक कुत्ते का बहुत ही दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो घर में घुसने की कोशिश कर रहे विशालकाय सांप (Giant Snake) को सबक सिखाता नजर आ रहा है.
सांप और कुत्ते की इस भयावह लड़ाई के वीडियो को Vicious Videos नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 24.9k व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- खतरनाक सांप था, दूसरे ने लिखा है कि वह मर गया. यह भी पढ़ें: Viral Video: बच्चे की जान बचाने के लिए जान पर खेलकर किंग कोबरा से भिड़ गई मां चुहिया, देखें कैसे बचाई नन्हे चूहे की जान
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशालकाय सांप किसी घर में घुसने की कोशिश करता है, लेकिन वहां मौजूद कुत्ता उस सांप से भिड़ जाता है. सांप अपने फन फैलाकर कुत्ते को डराने की कोशिश करता है, जबकि कुत्ता भौंकते हुए उस पर अटैक कर देता है. दोनों की लड़ाई में कुत्ता भारी पड़ता दिखता है और वो अपने नुकीले दांतों से नोच-नोच कर सांप को जख्मी कर देता है. सांप घायल अवस्था में जमीन पर पड़ जाता है.