Funny Viral Video: मां हथिनी को देखकर टीले से उतरने की कोशिश कर रहा था नन्हा हाथी, लेकिन उसके साथ हो गया कुछ ऐसा…

एक नन्हे हाथी का मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नन्हा हाथी अपनी मां हथिनी को देखकर टीले से उतरने की नकल करता है, लेकिन वो मां की तरह उतरने के बजाय टीले से फिसलकर गिर जाता है. नन्हे हाथी का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

टीले से उतरते समय फिसला नन्हा हाथी (Photo Credits: Twitter)

Baby Elephant Funny Viral Video: हाथियों (Elephants) के आपने कई वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर देखे होंगे, उनमें भी नन्हे हाथियों (Baby Elephants) से जुड़े वीडियो लोगों को अक्सर पसंद आते हैं. नन्हे हाथियों की मस्ती, उनकी अटखेलियां और उनकी मजेदार हरकतें लोगों का दिल जीत लेती हैं. इसी कड़ी में एक नन्हे हाथी का मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें नन्हा हाथी अपनी मां हथिनी (Mother Elephant) को देखकर टीले से उतरने की नकल करता है, लेकिन वो मां की तरह उतरने के बजाय टीले से फिसलकर गिर जाता है. नन्हे हाथी का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है.

इस वीडियो को buitengebieden नाम के अकाउंट द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 10.9M व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- इतना छोटा होते हुए भी उसने अपनी राह बनाई, यह नन्हा हाथी आत्मनिर्भर है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- मुझे उम्मीद है कि उसको चोट नहीं लगी होगी. यह भी पढ़ें: सूंड से पानी पीने की कोशिश करते नन्हे हाथी का मजेदार वीडियो हुआ वायरल, आपका भी बन जाएगा दिन (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मां हथिनी अपने बच्चे को टीले से उतरना सीखा रही है. बच्चे को यह सिखाने के लिए मां हथिनी अपने पैरों को मोड़ते हुए धीरे-धीरे नीचे उतरती है, ताकि बच्चा अच्छी तरह से उसे देखकर उसी की तरह नीचे उतर सके. मां को देखने के बाद बच्चा भी उसकी नकल करते हुए अपने नन्हे पैरों को मोड़ता है और उतने की कोशिश करता है, लेकिन वो असफल होता है और लुढ़कते हुए सीधे टीले के नीचे जा पहुंचता है. उसका अंदाज लोगों को खूब लुभा रहा है और लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

Share Now

\