मिस इंडिया Bikini रह चुकी निकिता गोखले का Nude Photoshoot देखकर छूटे लोगों के पसीने, Bold Photos हुईं Viral
मॉडल निकिता गोखले (Photo Credits: Instagram)

Nikita Gokhale aka Nikita Gordijn Hot Photoshoot: हॉट मॉडल एवं मराठी एक्ट्रेस निकिता गोखले सोशल मीडिया पर एक बार फिर अपनी हॉटनेस (Hotness) का तड़का लगाकर सनसनी मचा रही हैं. हाल ही में उन्होंने इंटरनेट पर अपनी न्यूड फोटो (Nude Photo) पोस्ट की है जिसे देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छुट गए हैं. निकिता इससे पहले भी कई दफा अपनी बोल्ड फोटोज (Bold Photos) और सेक्सी (Sexy) अंदाज से लोगों को हैरान कर चुकी हैं.

निकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ये न्यूड फोटो शेयर की है जो काफी वायरल (Viral) भी हो रही है. फोटो में निकिता रेड लिपस्टिक और लाइट मेकअप में न्यूड अंदाज में नजर आ रही हैं. निकिता की इस फोटो को हजारों लाइक्स मिले हैं और लोग इसपर कमेंट भी कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

#NikitaGordijn #nikitagordijnnude #artnudenotporn 📷 @frilight10

A post shared by Nikita Gordijn (@nikitagokhale) on

बता दें कि निकिता ने मॉडलिंग करियर में अपना काफी समय बिताया है. वो एक मॉडल और एक्ट्रेस होने के अलावा ब्यूटी पेजेंट विनर भी हैं और साल साल 2015 में मिस इंडिया बिकिनी (Miss India Bikini) के खिताब की विजेता भी रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: मिस इंडिया Bikini का खिताब जीत चुकी निकिता गोखले ने कराया Nude Photoshoot, Bold अंदाज से मचाया बवाल

निकिता मराठी फिल्म 'कॉलेज' (College) में नजर आ चुकी हैं जो साल 2015 में रिलीज हुई थी. इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2018 में उन्हें सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) का ऑफर भी दिया गया था.

साल 2015 में वो मराठी फिल्म 'कॉलेज' (College) में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्हें 2018 में सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) का ऑफर भी दिया गया था.