Lion Sitting on the Road: रात में घर जाते समय फॉरेस्ट गार्ड का शेर से हुआ सामना, उसने कही ऐसी बात कि चुपचाप रास्ते से हटकर दूर चला गया जंगल का राजा (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर बीच सड़क पर बैठे एक शेर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी खौफजदा हो जाएंगे. वीडियो में एक फॉरेस्ट गार्ड आधी रात को अपने घर जा रहा है, लेकिन रास्ते में एक शेर बैठा हुआ नजर आ जाता है. हालांकि गार्ड शेर को रास्ता देने के लिए उससे कुछ कहता है और कुछ ही देर बाद शेर चुपचाप उठकर वहां से चला जाता है.
Lion Sitting on the Road: जरा सोचिए अगर आप रात के अंधेरे में किसी सुनसान सड़क से गुजर रहे हैं और अचानक आपको रास्ते में शेर (Lion) दिख जाए तो आपका क्या हाल होगा? जी हां, जंगल के राजा शेर (King of Forest) को सामने देखकर तो अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर बीच सड़क पर बैठे एक शेर का वीडियो तेजी से वायरल (Lion Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आप भी खौफजदा हो जाएंगे. वीडियो नें नजर आ रहा एक फॉरेस्ट गार्ड आधी रात को अपने घर जा रहा है, लेकिन रास्ते में एक शेर बैठा हुआ नजर (Lion Sitting on the Road) आ जाता है. हालांकि फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guard) शेर को रास्ता देने के लिए उससे कुछ कहता है और कुछ ही देर बाद शेर चुपचाप उठकर वहां से चला जाता है. यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे भारतीय वन सेवा अधिकारी डॉक्टर अंशूमन ने ट्विटर पर शेयर किया है.
इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- शख्स शेर से कहता है कि मैं पूरे दिन आपकी सेवा में रहता हूं, अब मुझे घर जाने दो और इतना सुनकर शेर उसे जाने देता है. वीडियो में शख्स गुजराती में बात करता दिख रहा है. इस वीडियो को 5 अक्टूबर को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 4.8K से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Mountain Lion Stalking Children: कैलिफोर्निया में सड़क पर खेल रहे बच्चों को घूरते हुए एक पहाड़ी शेर का वीडियो हुआ वायरल, जिसे देख आपके भी उड़ जाएंगे होश
देखें वीडियो-
करीब 32 सेकेंड के इस वीडियो में एक फॉरेस्ट गार्ड को घने अंधेरे में बाइक पर सवार होकर सड़क से गुजरते हुए देखा जा सकता है, तभी उसे सड़क के बीचो-बीच बैठा एक शेर दिखाई देता है. फॉरेस्ट गार्ड कुछ देर तक गुजराती भाषा में शेर से रास्ता देने के लिए कहता है, जिसको सुनने के बाद शेर चुपचाप सड़क से उठता है और जंगल की तरफ निकल जाता है.