मछुआरों के हाथ लगी घड़ियाल की तरह दिखने वाली अजीबो-गरीब मछली, तस्वीरें देख लोग हुए कन्फ्यूज (View Pics)
एक अजीबो-गरीब मछली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर लोग कंफ्यूज हो रहे हैं कि ये वाकई में मछली या फिर खूंखार घड़ियाल. दरअसल, दो अमेरिकी मछुआरों जस्टिन जॉर्डन और टेरेल मैगुइरे ने हाल ही में दक्षिण-पूर्वी टेक्सास से पांच फीट की एक एलिगेटर गार को पकड़ा है, जो घड़ियाल की तरह दिखने वाली एक अजीबो-गरीब मछली है.
Fish Look Like Alligator: इस दुनिया में मछलियों (Fishes) की हजारों प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से कुछ ही प्रजातियों के बारे में अधिकांश लोग जानते हैं. वहीं मछलियों की कई प्रजातियों के बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती है, ऐसे में जब किसी विचित्र प्रजाति की मछलियों के वीडियो या तस्वीरें सामने आती हैं तो लोग हैरत में पड़ जाते हैं. इसी कड़ी में एक अजीबो-गरीब मछली की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Pics) हो रही हैं, जिन्हें देखकर लोग कंफ्यूज हो रहे हैं कि ये वाकई में मछली (Fish) या फिर खूंखार घड़ियाल (Alligator). दरअसल, दो अमेरिकी मछुआरों जस्टिन जॉर्डन और टेरेल मैगुइरे ने हाल ही में दक्षिण-पूर्वी टेक्सास से पांच फीट की एक एलिगेटर गार को पकड़ा है, जो घड़ियाल की तरह दिखने वाली एक अजीबो-गरीब मछली है. इस दुर्लभ मछली को जेट ब्लैक रिवर बीस्ट के नाम से जाना जाता है.
इस मछली का मुंह घड़ियाल की तरह होता है और इसके बड़े-बड़े सफेद दांत को देखकर कोई भी डर सकता है. सोशल मीडिया पर इस मछली की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखने के बाद कुछ लोगों ने इसे डरावनी, भयानक तो कुछ लोगों ने एलियन तक कह दिया है. इस विचित्र मछली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. यह भी पढ़ें: Sawfish Viral Video: मछुआरों के जाल में फंसी 250 किलो वजनी सॉफिश, दुर्लभ कारपेंटर शार्क का वीडियो हुआ वायरल
देखें तस्वीरें-
बताया जाता है कि एलिगेटर गार आकार में काफी बड़ी होती हैं और ये अक्सर शांत नदियों में रहना पसंद करती हैं. वैसे तो यह इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाती हैं, लेकिन अगर कोई इन्हें पकड़ने की कोशिश करता है तो यह खुद को बचाने के लिए किसी से भिड़ सकती हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब इस प्रजाति की मछली मछुआरों के हाथ लगी हो, क्योंकि इससे पहले ह्यूस्टन में एक मछुआरे के हाथ करीब 300 पाउंड की एलिगेटर गार हाथ लगी थी, लेकिन मछुआरे ने उसे वापस पानी में छोड़ दिया था.