शिकार को हथियाने के लिए तेंदुए और लकड़बग्घे के बीच छिड़ी जंग, Viral Video में देखें क्या हुआ इसका अंजाम

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इंपाला का शिकार करने के बाद उसे लेकर तेंदुए और लकड़बग्घे में जंग छिड़ जाती है. दोनों के बीच की इस जंग का आखिर क्या अंजाम होता है, यह जानने के लिए आपको यह वीडियो आखिर तक देखना होगा.

तेंदुए और लकड़बग्घे के बीच छिड़ी जंग (Photo Credits: YouTube)

Viral Video: जंगल की दुनिया में अक्सर शिकारी जानवरों (Hunter Animals) का दबदबा बना रहता है, जो किसी भी जानवर का काम पल भर में तमाम कर देते हैं. खासकर, अगर तेंदुए (Leopard) की बात करें तो ये अपने शिकार को बचने का एक भी मौका नहीं देते हैं और पल भर में उन्हें मौत के घाट उतार देते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें इंपाला (Impala) का शिकार करने के बाद उसे लेकर तेंदुए और लकड़बग्घे (Hyena) में जंग छिड़ जाती है. दोनों के बीच की इस जंग का आखिर क्या अंजाम होता है, यह जानने के लिए आपको यह वीडियो आखिर तक देखना होगा.

इस वीडियो को Latest Sightings नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और अब तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं. इस लड़ाई में मादा तेंदुए ने अपनी ताकत और समझदारी से यह बता दिया है कि एक मां अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है. यह भी पढ़ें: Leopard Spotted in Gujarat Video: जूनागढ़ में कृषि विश्वविद्यालय की बायो-एनर्जी लैब में घुसा तेंदुआ; छात्रों ने दिखाई सूझबूझ

शिकार के लिए तेंदुए और लकड़बग्घे के बीच छिड़ी जंग

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मादा तेंदुआ अपने बच्चों के लिए इंपाला का शिकार करती है, ताकि वो अपने बच्चों का पेट भर सके. शिकार करने के बाद वो इंपाला को पेड़ की टहनी पर टांग देती है, जिसे शावक मजे से खाते हुए दिखाई देते हैं. हालांकि इस दौरान तेंदुए के बच्चे इंपाला को पेड़ से नीचे गिरा देते हैं, जहां लकड़बग्घे इंतजार में खड़े रहते हैं कि वो उस शिकार को हथिया सकें. लकड़बग्घे उस शिकार को लपक पाते, उससे पहले ही मादा तेंदुआ इंपाला को लेकर फिर से पेड़ पर चढ़ जाती है.

Share Now

\