FIFA World Cup लाइव रिपोर्टिंग के दौरान महिला पत्रकार के साथ इस शख्स ने की सबसे गंदी हरकत
रूस के सरांस्क में जर्मन ब्रॉडकास्टर डेच्यू वैले के जुलिएथ गोंज़ालेस थेरान रिपोर्टिंग कर रही थी. ठीक उसी समय एक शख्स अचानक उनकी तरफ आया और उसने जुलिएथ के स्तन पर हाथ मारा और गाल पर किस कर वहां से भाग निकला
रूस. फीफा वर्ल्ड कप की एक महिला पत्रकार के साथ छेड़खानी का एक मामला सामने आया है. घटना उस वक्त घटी जब महिला पत्रकार टीवी पर लाइव कर रही थी उसी वक्त वो यौन शोषण का शिकार हुई. इस घटना के बाद महिला पत्रकार ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स कैसे महिला को सरेआम किस कर के निकल जाता है. जिसके बाद एक बार फिर से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगा है.
दरअसल रूस के सरांस्क में जर्मन ब्रॉडकास्टर डेच्यू वैले के जुलिएथ गोंज़ालेस थेरान रिपोर्टिंग कर रही थी. ठीक उसी समय एक शख्स अचानक उनकी तरफ आया और उसने जुलिएथ के स्तन पर हाथ मारा और गाल पर किस कर वहां से भाग निकला. अपने साथ हुए इस वर्ताव के बाद जुलिएथ गोंज़ालेस थेरान काफी दुखी हैं और उन्होंने इस वीडियो को शेयर कर के महिला पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर आवाज उठा रही हैं.
जुलिएथ ने कहा, मुझे उस वक्त कोई परेशानी नहीं हुई जब मैं लाइव रिपोर्टिंग के लिए दो घंटे से तैयारी कर रही थी. लेकिन जैसे ही मेरी लाइव रिपोर्टिंग शुरू हुई तो बगल में खड़े फैंस ने फायदा उठाया. जब तक मैं कुछ समझती और उसे पकड़ने की कोशिश करती वो फरार हो चूका था.