Fact Check: अमेजन अपनी 30वीं सालगिरह पर फ्री गिफ्ट के तौर पर Huawei Mate 40 pro 5G जीतने का दे रहा है मौका, जानें वायरल मैसेज की सच्चाई
अमेजन की 30वीं सालगिरह पर फ्री गिफ्ट जीतने का मौका? (Photo Credits: WhatsApp)

Fact Check: अगर आप उन लोगों में से एक हैं, जिसे यह मैसेज मिला है कि अमेजन अपनी 30वीं वर्षगांठ पर लोगों को Huawei Mate 40 pro 5G जीतने का मौका दे रहा है, इसके लिए बस एक सर्वेक्षण में भाग लेना होगा, तो आपको यह खबर आखिर तक पढ़नी चाहिए. वॉट्सऐप पर इस मैसेज को व्यापक तौर पर प्रसारित किए जा रहे मैसेज के अनुसार, आप न्यूनतम प्रश्नों सहित एक सर्वेक्षण ले सकते हैं. मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अमेजन अपनी 30वीं वर्षगांठ समारोह आयोजित कर रहा है और आप आसानी से फ्री गिफ्ट के तौर पर गैजेट जीत सकते हैं. इस मैसेज पर कमेंट सेक्शन में लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं जो या तो उत्साहित हैं या निराश हैं कि उन्होंने Huawei Mate 40 Pro 5G नहीं जीता.

मैसेज में "b10-amazon.top/amazon/tb.php?_t=1616586280" जैसा लिंक शामिल है. हलांकि यह एक स्पैम URL है जो Amazon.com का उपयोग करने की कोशिश कर रहा है. संदेश में लिखा है- आज 24 मार्च 2021, आपको हमारे सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए चुना गया है. इसमें आपको केवल एक मिनट लगेगा और आपको एक शानदार पुरस्कार मिलेगा.

आज का फ्री गिफ्ट है Huawei Mate 40 Pro 5G Full Netcom 8GB + 256GB (ब्राइट ब्लैक). हर बुधवार को हम रैंडम तरीके से 100 यूजर्स को चुनकर उन्हें अद्भुत पुरस्कार जीतने का मौका देते हैं. इस सर्वेक्षण का उद्देश्य हमारे यूजर्स के लिए सेवा की गुणवत्ता में सुधार और आपकी भागीदारी को 100 फीसदी रिवार्ड देना है. इस सर्वेक्षण का जवाब देने के लिए आपके पास 0 मिनट 00 सेकेंड हैं. जल्दी कीजिए, उपलब्ध पुरस्कारों की संख्या सीमित है. यह भी पढ़ें: Fact Check: NITI आयोग दे रहा आपको हर दिन 300 से 30 हजार रुपये तक कमाने का मौका! PIB से जानें क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई

अमेजन ने ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की है. अगर आप उनकी मूल वेबसाइट amazon.com और amazon.in या फिर आपके द्वारा डाउनलोड किए गए ऐप पर भी जाते हैं तो आपको ऐसा कोई ऑफर नहीं मिलेगा. इसके अलावा अगर आप उस लिंक को ध्यान से देखते हैं जो मैसेज शेयर किया जा रहा है, उसमें जब आप URL को पढ़ेंगे तो "d5-amazon.top" लिखा है, जो कि एक प्रामाणिक अमेजन साइट नहीं है. यह एक घोटाले के अलावा कुछ भी नहीं है और इसके परिणामस्वरूप आपको धन की हानि हो सकती है या फिर आपका व्यक्तिगत डेटा चोरी हो सकता है.

गौरतलब है कि इस तरह की फर्जी वेबसाइट  द्वारा सर्वे के माध्यम से लोगों की व्यक्तिगत और व्यावसायिक डेटा को एकत्र किया जाता है. सर्वे पूरा कर लेने पर आखिर में यूजर को विजेता होने की बधाई दी जाती है, लेकिन यूजर को उपहार के तौर पर कुछ भी नहीं मिलता है, इसलिए इस तरह के किसी भी लिंक को शेयर या उस पर क्लिक करने से बचें. इसके साथ ही किसी भी परिस्थिति में अपनी व्यक्तिगत जानकारी शेयर न करें.

Fact check

Fact Check: अमेजन अपनी 30वीं सालगिरह पर फ्री गिफ्ट के तौर पर Huawei Mate 40 pro 5G जीतने का दे रहा है मौका, जानें वायरल मैसेज की सच्चाई
Claim :

अमेजन अपनी 30वीं सालगिरह पर फ्री गिफ्ट के तौर पर Huawei Mate 40 pro 5G जीतने का मौका दे रहा है.

Conclusion :

यह मैसेज फेक है, क्योंकि प्रामाणिक अमेजन वेबसाइट ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.

Full of Trash
Clean