Fact Check: कोरोना संकट के बीच ऑनलाइन शिक्षा के लिए MCA कक्षा 8वीं से PUC 1 तक के छात्रों को महज 3,500 रुपए में दे रही है लैपटॉप, PIB ने बताई इसकी सच्चाई

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे इस विज्ञापन में दावा किया गया है कि कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा कोविड-19 ऑनलाइन शिक्षा उद्देश्य के तहत कक्षा 9वीं से पीयुसी 1 तक के छात्रों को 3,500 रुपए में लैपटॉप दिए जाएंगे. जब पीआईबी फैक्ट चेक ने दावे की हकीकत को जानने के लिए पड़ताल की तो जांच में पता चला कि यह दावा फेक है.

पीआईबी फैक्ट चेक (Photo Credits: PIB)

Fact Check: ऐसे समय में जब देश कोविड-19 महामारी (COVID-19 pandemic) से जूझ रहा है. फेसबुक, वॉट्सऐप और ट्विटर सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक खबरों और गलत सूचनाओं का व्यापक तौर प्रसार हो रहा है. ऐसी ही एक ताजा घटना में कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs) यानी एमसीए (MCA) के हवाले से एक वायरल विज्ञापन में कहा गया है कि कक्षा 8वीं से प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स (Pre University Course (PUC) के प्रथम वर्ष के छात्रों कोविड-19 ऑनलाइन शिक्षा प्रयोजन (COVID-19 Online Education Purpose) के तहत 3,500 रुपए में लैपटॉप (Laptop) दिया जाएगा. इसके साथ ही इस फेक पोस्ट के जरिए छात्रों व उनके अभिभावकों के आधार कार्ड, छात्रों का आईडी कार्ड और उनके शिक्षकों के कॉन्टैक्ट डिटेल शेयर करने का आग्रह किया गया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे इस विज्ञापन में दावा किया गया है कि कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा कोविड-19 ऑनलाइन शिक्षा उद्देश्य के तहत कक्षा 9वीं से पीयुसी 1 तक के छात्रों को 3,500 रुपए में लैपटॉप दिए जाएंगे. जब पीआईबी फैक्ट चेक ने दावे की हकीकत को जानने के लिए पड़ताल की तो जांच में पता चला कि यह दावा फेक है. एमसीए कोविड-19 ऑनलाइन शिक्षा प्रयोजन नामक कि किसी भी कार्यक्रम से नहीं जुड़ा है और एमसीए ने ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं दिया है. यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या देश में 25 सितंबर से लागू होगा लॉकडाउन? पीआईबी ने बताई वायरल मैसेज की सच्चाई

देखें ट्वीट-

एमसीए, कंपनी अधिनियम 1956, 2013 और इससे संबंधित अन्य अधिनियमों के तहत भारत में कॉर्पोरेट मामलों को नियंत्रित करता है. गौरतलब है कि जब से देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने लगा, तभी से सोशल मीडिया पर फेक और भ्रामक खबरों को शेयर करके लोगों को गुमराह करने की कोशिश लगातार की जा रही है. इस तरह की अफवाहों पर विराम लगाने के लिए सरकार ने देश के लोगों से ऐसी फेक खबरों और गलत सूचनाओं पर विश्वास न करने की अपील की है. इसके साथ ही प्रामाणिक जानकारी के लिए भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाने का आग्रह किया है.

Fact check

Claim

कथित रूप से कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) के विज्ञापन में दावा किया गया है कि कक्षा 8वीं से PUC 1 तक के छात्रों को MCA द्वारा 3,500 रुपए में लैपटॉप दिया जाएगा.

Conclusion

पीआईबी फैक्ट चेक की पड़ताल से पता चलता है कि यह दावा फेक है, क्योंकि एमसीए इस तरह के किसी भी कार्यक्रम से जुड़ा नहीं है.

Full of Trash
Clean
Share Now

\