Fact Check: व्हाट्सऐप पर स्कूल खुलने का मैसेज वायरल, जानें क्या है सच्चाई

व्हाट्सऐप पर शिक्षा पर शिक्षा मंत्री के हवाले से एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैसेज का दावा है कि 21 सितंबर से सभी स्कूल चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे. वायरल हो रहे मैसेज के अनुसार 21 सितंबर 2020 से 9वीं से 12 तक के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे. यही नहीं वायरल पोस्ट में यह भी लिखा है कि 15 दिन बाद छठी से लेकर आठवीं कक्षा के स्कूल भी खोल दिए जाएंगे.

व्हाट्सऐप वायरल मैसेज, (फोटो क्रेडिट्स: ट्विटर)

व्हाट्सऐप पर शिक्षा पर शिक्षा मंत्री के हवाले से एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैसेज का दावा है कि 21 सितंबर से सभी स्कूल चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे. वायरल हो रहे मैसेज के अनुसार 21 सितंबर 2020 से 9वीं से 12 तक के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे. यही नहीं वायरल पोस्ट में यह भी लिखा है कि 15 दिन बाद छठी से लेकर आठवीं कक्षा के स्कूल भी खोल दिए जाएंगे. पोस्ट में यह भी लिखा है कि एक्जाम कैसे लिया जाएगा ये यूनिवर्सिटी तय करेगी. इसमें अगले हफ्ते कॉलेज एडमिशन और एक अक्टूबर से कॉलेज शुरू होने की बात भी लिखी गई है. यह भी पढ़ें: Fact Check: नौकरियों में कटौती के साथ भारतीय रेलवे का पूरी तरह से किया जाएगा निजीकरण? PIB से जानें इस वायरल खबर की सच्चाई

व्हाट्सऐप पर वायरल हो रही इस खबर को लेकर जानकारी आयी है कि ये खबर गलत है. शिक्षा मंत्री की ओर से ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है. पीआईबी ने गलत न्यूज के बारे में जानकारी देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अगर लोगों को किसी बारे में जानकारी चाहिए तो वे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Fact Check: इन्डियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च नई दिल्ली के नाम पर ये खबर हो रही है वायरल, जानें इसकी सच्चाई

देखें ट्वीट:

बता दें कि पीआईबी ने वायरल हो रहे पोस्ट की जांच की जिसके बाद पता चला कि शिक्षा मंत्री द्वारा ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया गया है. हालांकि #Unlock4Guidelines के अनुसार 9वीं-12वीं कक्षा के छात्र शिक्षकों से परामर्श के लिए स्कूल जा सकते है.

Share Now

\