Tamil Nadu Schools Reopen: देश में भर में स्कूलों की ग्रीष्मकाल की छुट्टी ख़त्म होने के बाद अब स्कूल खुलने शुरू हो गए हैं. पहले केरल ने अपने यहां स्कूल खोल दिए है. वहीं, अब तमिलनाडु में भी ग्रीष्मकाल की छुट्टियां ख़त्म होने के बाद बच्चों के स्कूल खोल दिए गए हैं. सुबह- सुबह बच्चे स्कूल जाते दिखे. काफी दिन बाद एक दूसरे साथ से मिलने पर बच्चे खुश भी दिखे.
तमिलनाडू में स्कूलों की परीक्षा होने के बाद राज्य शिक्षा विभाग ने 19 अप्रैल से कक्षा 1 से 9 जून तक के छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की घोषणा की गई थी. स्कूल की छुट्टियां ख़त्म होने के बाद आज फिर से स्कूल खोल दिए गए. अब पहले की तरफ से स्कूल रेग्युलर चलेंगे. यह भी पढ़े: Uttarakhand Schools Reopen Today: हल्द्वानी में कर्फ्यू हटा, शहर में आज से फिर खुलेंगे स्कूल- VIDEO
तमिलनाडु में स्कूल खुले:
#WATCH | Chennai: Tamil Nadu State Board schools reopen today after summer vacation.
Summer holidays were announced for students of Classes 1 to 9 on April 19. pic.twitter.com/3GusFPxbmn
— ANI (@ANI) June 10, 2024