Fact Check: जनधन खाते से हर निकासी पर ग्राहकों से चार्ज किए जाएंगे 100 रुपए? PIB से जानें इस वायरल खबर की सच्चाई
भारत में एक तरफ कोरोना महामारी का प्रकोप कम नहीं हुआ है तो दूसरी तरफ फर्जी खबरों का चलन बड़ी तेजी से बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह की फेक खबरें वायरल होती रहती हैं. जिसमें तरह-तरह के दावे किये जाते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खबर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि पीएम जनधन खाते से हर निकासी पर ग्राहकों से 100 रुपए चार्ज किए जाएंगे.
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर. भारत में एक तरफ कोरोना (Coronavirus Outbreaks in India) महामारी का प्रकोप कम नहीं हुआ है तो दूसरी तरफ फर्जी खबरों (Fake News) का चलन बड़ी तेजी से बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह की फेक खबरें वायरल होती रहती हैं. जिसमें तरह-तरह के दावे किये जाते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक खबर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि जनधन खाते (Jan Dhan) से हर निकासी पर ग्राहकों से 100 रुपए चार्ज किए जाएंगे. इस खबर को बड़ी संख्या में लोग शेयर कर कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने इस खबर को फेक बताया है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि जनधन खातों से हर नकद निकासी पर 100 रूपए चार्ज किये जायेंगे. इसमें कहा जा रहा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने इसकी शुरुआत कर दी है. जिसमें कहा गया कि बैंक ने अपना नियम बदल दिया है. हालांकि यह खबर फर्जी है पीआईबी ने यह साफ कर दिया है. यह भी पढ़ें-Fact Check: आयुष्मान भारत की वेबसाइट पर की गई है 'आयुष्मान मित्र भर्ती 2020' की घोषणा? PIB से जानें वायरल YouTube वीडियो की सच्चाई
PIB फैक्ट चेक का ट्वीट-
PIB फैक्ट चेक ने कहा कि यह दावा गलत है. जनधन खातों की मुफ्त बैंकिंग सेवाओं के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता है. इस सन्दर्भ में आरबीआई के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाता है.
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे खबर में यह ही कहा गया कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने बचत खातों में नकद जमा व नकद निकासी के लिए अपने चार्ज बढ़ा दिए हैं. इससे पहले एक यूट्यूब वीडियो में दावा किया गया कि आयुष्मान भारत की वेबसाइट पर आयुष्मान मित्र भर्ती 2020 का ऐलान हुआ है. हालांकि बाद में यह खबर फेक साबित हुई.
Fact check
एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि जनधन खातों से हर नकद निकासी पर 100 रूपए चार्ज किये जायेंगे.
यह दावा गलत है. जनधन खातों की मुफ्त बैंकिंग सेवाओं के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता हैI इस सन्दर्भ में आरबीआई के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाता है.