Fact Check: गोवा में लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों को 'भूत' बन कर डराया जा रहा ? जानें इस वायरल वीडियो की सच्चाई
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार के बीच एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स भूत के अवतार में सड़क पर बाइक पर चल रहे एक शख्स को डरा रहा है. कुछ लोग कह रहे हैं कि यह गोवा पुलिस की नई तरकीब है, उन लोगों को सबक सिखाने की जो नियम तोड़ रहे हैं. जानें क्या है सच्चाई...
कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है. COVID-19 के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र उपाय है. हालांकि लगातार अपने घरों में रहने के लिए किए जा रहे अपील के बावजूद कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स भूत के अवतार में सड़क पर बाइक पर चल रहे एक शख्स को डरा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ कह रहे हैं कि यह गोवा पुलिस की नई तरकीब है, उन लोगों को सबक सिखाने की जो नियम तोड़ रहे हैं. देखने में तो यह फनी लग रहा है, लेकिन आपको बता दें कि यह दावा झूठा है. देश के कई जगहों से लोग अपने घरों से पलायन कर रहे हैं और ऐसे में सड़कों पर लोगों का हुजूम दिखाई दे रहा है. तो वहीं कुछ लोग बिना किसी खास वजह के भी अपने घरों से निकल रहे हैं, ऐसे में पुलिस इन्हें सबक सिखाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रही है. हालांकि यह वीडियो इस साल का नहीं है.
इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स सफेद सूट में है. जब वह सड़क पर एक बाइक को आते देखता है तो उसके सामने जाकर बाइकर को डराने की कोशिश करता है. ऐसे आदमी को देख बाइकर अपनी बाइक घुमा कर वापस चला जाता है. यह वीडियो फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खब देखा जा रहा है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है- '' गोवा में कहीं...लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने यह पैतरा अपनाया है. आपको बता दें कि यह वीडियो 2019 का है. ''
यहां देखें वीडियो...
यह है असली वीडियो...
आप देख सकते हैं कि इस वीडियो में मई, 2019 लिखा हुआ है. यह फिर से शेयर किया जा रहा है. वीडियो तो फनी है, लेकिन लोगों को यह समझना चाहिए कि इस समय कोई भी गलत खबर, तस्वीर या वीडियो शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की जांच कर लेनी चाहिए. इस समय किसी भी तरह की अफवाहों को फैलाने से बचना चाहिए. फिलहाल भारत में कोरोना वायरस के 1024 कंफर्म केस हैं, जिसमें 96 लोग ठीक हो गए हैं और 30 की मौत हुई है. 898 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है.
Fact check
गोवा पुलिस लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों को 'भूत' बनकर डरा रही है.
यह खबर गलत है. यह वीडियो 2019 का है.