Fact Check: इमरान खान ने फेक वीडियो शेयर कर लगाया था यूपी पुलिस पर नरसंहार का आरोप, जांच हुई तो पता चला कि बांग्लादेश की है क्लिप

नागरिकता बिल के पास होने के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला था. साथ ही भारत सरकार के इस फैसले का विरोध किया था. सीएए के बाद इमरान खान ने अब एक और कदम बढ़ाया है. इसके लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर यूपी पुलिस पर नरसंहार का आरोप लगाया है. हालांकि जांच में उनके दावों की पोल खुल गयी है.

इमरान खान द्वारा शेयर वीडियो की तस्वीर (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली. नागरिकता बिल (Citizenship Amendment Act) के पास होने के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) ने नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर हमला बोला था. साथ ही भारत सरकार के इस फैसले का विरोध किया था. सीएए के बाद इमरान खान ने अब एक और कदम बढ़ाया है. इसके लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर यूपी पुलिस (Uttar Pradesh Police) पर नरसंहार का आरोप लगाया है. हालांकि जांच में उनके दावों की पोल खुल गयी है.

बताना चाहते है कि जांच में यह वीडियो फर्जी पाया गया है. इसके साथ ही यह भड़काऊ क्लिप बांग्लादेश की है. सीएए को लेकर भारत के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन की खबर सामने आयी थी. इस दौरान पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की हिंसक झड़प भी हुई थी. जिसके कई वीडियो भी सामने आए थे. ऐसे में पाक पीएम ने सोचा होगा कि भारत को बदनाम करने का यह सही मौका है. लेकिन उनका झूठ ट्वीट के तुरंत बाद बेनकाब हो गया है. यह भी पढ़े-भारत ने की पाकिस्तान के PM इमरान खान द्वारा जेनेवा दिए गए बयान की निंदा की, कहा- बहुपक्षीय मंच पर लिया झूठ का सहारा

इमरान खान ने शेयर किया ये वीडियो-

ये रहा असल वीडियो-

ANI का ट्वीट-

इमरान खान ने एक ट्वीट उर्दू में किया और मोदी सरकार के खिलाफ राज्य आतंकवाद का आरोप लगाया. इसके साथ ही अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे भेदभाव के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया. नागरिकता बिल पास होने के बाद  इमरान खान ने आरोप लगाया था कि भारत में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार हो रहा है.

Share Now

\