Fact Check: 'महिला स्वरोजगार योजना' के तहत मोदी सरकार महिलाओं के खाते में डाल रही 1 लाख रुपये? जानिए सच्चाई
वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार महिला स्वरोजगार योजना के तहत सभी महिलाओं को उनके बैंक खाते में 1 लाख रुपए दे रही है. फैक्ट चेक में पुष्टि हुई कि यह दावा फेक है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के दौरान सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें (Fake News) आए दिन वायरल हो रही हैं. फर्जी मसेजेस के जरिए कई झूठे दावे किए जा रहे हैं. इन दिनों एक मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार महिला स्वरोजगार योजना (Mahila Swarozgar Yojana) के तहत सभी महिलाओं को उनके बैंक खाते में 1 लाख रुपए दे रही है. पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वायरल मैसेज की सच्चाई की जांच कर इसे फेक बताया है.
पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में इस बात की पुष्टि की कि यह दावा फर्जी है. केंद्र सरकार द्वारा महिला स्वरोजगार जैसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. पीआईबी ने वायरल खबर का खंडन करते हुए कहा है कि सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है. यह भी पढ़ें | Government Jobs: भारत सरकार ने नई भर्तियों पर लगाया प्रतिबंध? जानिए वायरल न्यूज का सच.
PIB फैक्ट चेक का ट्वीट:
वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार महिला स्वरोजगार योजना के तहत सभी महिलाओं को उनके बैंक खाते में 1 लाख रुपए दे रही है. पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्वीट में लिखा, यह दावा फर्जी है. केंद्र सरकार द्वारा महिला स्वरोजगार जैसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है.
Fact check
केंद्र सरकार महिला स्वरोजगार योजना के तहत सभी महिलाओं को उनके बैंक खाते में 1 लाख रुपए दे रही है.
यह दावा फर्जी है. केंद्र सरकार द्वारा महिला स्वरोजगार जैसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है.