Fact Check: दिसंबर 2019 को चीन (China) के वुहान (Wuhan) शहर से फैले कोरोना वायरस नामक महामारी (Coronavirus Pandemic) ने दुनिया के अधिकांश देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. जब से कोविड-19 (COVID-19) महामारी दुनिया में आई है, तभी से सोशल मीडिया पर इस महामारी को लेकर अजीबो-गरीब खबरे भी लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों तक कोरोना वायरस को लेकर झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं और हैरत की बात तो यह है कि लोग इन खबरों को सच मानकर उन पर विश्वास भी कर बैठते हैं. सोशल मीडिया पर जारी फेक खबरों के इस दौर एक खबर ऐसी भी है कि हाल ही में पैट रॉबर्टसन (Pat Robertson) ने ओरल सेक्स (Oral Sex) ऊर्फ लेडी केमिकल्स (Lady Chemicals) को कोरोना वायरस महामारी के प्रसार के लिए जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि यह लेख 24 मार्च 2020 को सामने आया था, जिसे बिजनेस स्टैंडर्ड न्यूज ने आगे बढ़ाया. पोस्ट में कहा गया है कि पैट रॉबर्टसन ने कोविड-19 महामारी के प्रसार के लिए ओरल सेक्स को दोषी ठहराया है.
इस वायरल खबर में बताया गया है कि रॉबर्टसन ने कहा है कि कुछ युवा अपने यौन अंगों के साथ हर तरह की अप्राकृतिक चीजें कर रहे हैं. उन्होंने कथित तौर पर कहा कि जब लोग ऐसा करते हैं तो वे सभी प्रकार के रसायनों को महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में स्थानांतरित करते हैं और मुझे लगता है कि यह वायरस वहीं से आया है. यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या अक्टूबर 2020 तक बंद रहेंगे होटल, रिसोर्ट और रेस्टोरेंट? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज की सच्चाई PIB फैक्ट चेक से हुई उजागर
हालांकि यह वास्तविक घटनाओं पर आधारित नहीं है. यह पोस्ट व्यंगपूर्ण था और इसमें ह्यूमर वाला एंगल था. बिजनेस स्टैंडर्ड न्यूज 24 घंटे के समाचार चक्र को पैरोडी करने के लिए डिजाइन की गई ऐक व्यंगपूर्ण साइट है. यहां ऐसी कहानियों की भरमार है जिनकी वास्तविकता बेहद अजीब है.
बहराहल, इस पोस्ट को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बिजनेस स्टैंडर्ड न्यूज ने डिस्क्लेमर में बताया है कि यह कंटेंट फिक्शन के रूप में पेश किया गया है. इस खबर को सच मानकर कई लोगों ने इसके स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर भी शेयर किए, लेकिन यह एक झूठी अफवाह है और इस तरह का कोई भी बयान पैट रॉबर्टसन ने नहीं दिया है. उन्होंने कोविड-19 महामारी के लिए ओ