Fact Check: भारतीय रुपया 72 साल में पहली बार बांग्लादेशी टका से कमजोर, जानें वायरल खबर की पूरी सच्चाई
कोरोना महामारी के बीच इस समय सोशल मीडिया पर कई ऐसी फेक खबरे वायरल हो रही है. जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल होगा कि क्या सच है और क्या गलत है. ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि 72 साल में पहली बार भारतीय रुपया बांग्लादेशी टका से कमजोर हो गया है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच इस समय सोशल मीडिया (Social Media) पर कई ऐसी फेक खबरे वायरल हो रही है. जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल होगा कि क्या सच है और क्या गलत है. ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हुई है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि 72 साल में पहली बार भारतीय रुपया (Indian Rupee) बांग्लादेशी टका (Bangladeshi Taka) से कमजोर हो गया है. कई सोशल मीडिया यूजर्स एक ग्राफिक कार्ड शेयर कर रहे हैं, जिसमें दावा किया गया है कि 100 टका के बदले अब 116 रुपए देने होंगे. इस गिरावट के लिए सोशल मीडिया यूजर्स पीएम मोदी (PM Modi) को जिम्मेदार मानते हुए तंज कस रहे हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर्स की तरफ से जो इसको लेकर कमेंट आ रहे है. उसमें मैसेज के साथ फोटो भी वायरल हो रहे हैं. जिसमें लिखा जा रहा है कि 72 साल में पहली बार रुपया बांग्लादेशी ‘टके’ से कमजोर यानी 116 रुपया दो और 100 टका लो जोर से बोलो भारत माता की जय यह भी पढ़े: Fact Check: कोरोना के कारण इटली की सड़कों पर क्या सच में फेंकें गए पैसे, जानिए वायरल तस्वीरों की हकीकत
यूजर्स का दावे को लेकर ट्वीट:
वहीं एक यूजर्स ने इस खबर के बाद पीएम मोदी के बारे में लिखा कि मोदी जी बने पहले प्रधानमंत्री जिनके रहते 72 साल में पहली बार बंगलादेशी टका से रुपया कमजोर हुआ.
यूजर्स का ट्वीट:
वहीं जब इस खबर की पड़ताल की गई तो मालूम पड़ा कि भारतीय रुपया बांग्लादेशी टका से मजबूत है. वर्तमान में,1 रुपया 1.13 टका के बराबर है. यानी कह सके हैं कि एक भारतीय रुपया में बांग्लादेश का 1.13 टका खरीदा जा सकता है. ऐसे में इस तरह की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों पर विश्वस ना करे तो ही अच्छा रहेगा. यदि किसी को इस खबर की सच्चाई इसके बाद भी भरोषा नहीं हो रहा हो तो वह गूगल पर जाकर India and Bangladesh currency लिख कर सर्च कर जान सकता है कि बांग्लादेश की करंसी (टका) इस समय कितनी है. हालंकि सर्च करने पर पता चला कि भारतीय करंसी की कीमत बांग्लादेश की करंसी (टका) के मुकाबले ज्यादा है.
Fact check
सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि 72 साल में पहली बार भारतीय रुपया बांग्लादेशी टका से कमजोर हुआ है
सोशल मीडिया पर वायरल खबर पूरी तरह से बेबुनियाद और गलत है