Bull Attack Video: मेरठ में सांड के हमले से बुजुर्ग की आंतें निकली, तीन फीट हवा में उछला शख्स, वीडियो वायरल

मेरठ में चारा खा रहे एक सांड ने एक बुजुर्ग व्यक्ति पर अचानक हमला कर दिया. कृपाल सिंह की छाती और पेट में गहरी चोटें आईं, जिससे उनकी आंतें बाहर निकल आईं.

(Photo : X)

उत्तर प्रदेश के मेरठ में राज्य मंत्री दिनेश खटीक के निवास के बाहर चारा खा रहे एक सांड ने बुधवार शाम एक बुजुर्ग व्यक्ति पर अचानक हमला कर दिया. बैल के सींग से 85 वर्षीय कृपाल सिंह की छाती और पेट में गहरी चोटें आईं, जिससे उनकी आंतें बाहर निकल आईं. हमले के जोरदार असर से कृपाल सिंह तीन फीट हवा में उछल गए और कंक्रीट की सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए.

यह भयावह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत कृपाल सिंह को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बैल को दूसरी जगह स्थानांतरित किया.

बहराइच में भेड़िए के हमले में बच्चा घायल

इसी बीच, उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी तहसील में एक ताजा घटना में आठ वर्षीय लड़का भेड़िए के हमले में घायल हो गया. गुरुवार शाम को हुई इस घटना में लड़का घर के बाहर खेल रहा था, जब भेड़िए ने अचानक उस पर हमला किया. लड़के के चेहरे और गले पर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत अब खतरे से बाहर है.

महसी तहसील में पिछले दो महीनों में भेड़ियों के हमलों में सात बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग तीन दर्जन लोग घायल हुए हैं. जुलाई से भेड़ियों के हमलों में अचानक वृद्धि देखी गई है, जिसमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं.

भेड़िए के हमले पर मां का बयान

संगम लाल की मां फूलमती ने बताया कि उनका बेटा घर के दरवाजे के पास खेल रहा था, तभी अचानक भेड़िया उस पर झपटा. बच्चे की चीख सुनकर हम लोग दौड़ते हुए आए और शोर मचाया, जिससे भेड़िया बच्चा छोड़कर भाग गया. सभी ने भेड़िए को भागते हुए देखा.

सरकारी अस्पताल के प्रधानाचार्य डॉ. संजय खत्री के अनुसार, लड़के की गाल और गर्दन पर चोटें आई हैं, जिसके लिए उसे टांके लगाए गए हैं.

महसी में भेड़ियों के हमलों का सिलसिला जारी

मार्च से अब तक महसी तहसील में भेड़ियों द्वारा बच्चों और लोगों पर हमले होते रहे हैं, जिनमें सात बच्चों समेत कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भेड़ियों के हमलों से क्षेत्र में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है, जबकि प्रशासन द्वारा अब इन हमलों से निपटने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Share Now

\