नई दिल्ली. अगर हौसले बुलंद हो तो नामुमकिन कुछ भी नहीं. एक बार इंसान ने दृढ़ निश्चय कर लिया तो कामयाबी कदम चूमती है. ऐसा ही कुछ सपना साढ़े आठ साल की नन्हीं एडविना का है. जो माउंट एवरेस्ट फतह करना चाहती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की नन्ही एडविना ने छत्तीसगढ़ समेत देश के 7 राज्यों की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला पर फतह हासिल कर लिया है. अब अगला कदम एवरेस्ट की तरफ बढ़ाने की इच्छा है.
बता दें कि इन दिनों आठ वर्षीय एडविना जिले के 26 पहाड़ों के शिखर अभियान पर हैं. जिसमें से उन्होंने अब तक 21 पहाड़ों को चढ़ने में सफलता हासिल कर चुकी हैं. एडविना कटघोरा ब्लॉक के ग्राम बिसनपुर में सक्ती के एक निजी स्कूल में पढ़ाई करती हैं. एडविना को केंद्र सरकार ने इसके पहले 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया था. वहीं आर्थिक मदद की आस लिए एडविना मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मिल चुकी हैं.
गौरतलब हो कि एडविना अभी सात दिवसीय शिखर अभियान के तहत जिले की ऊंची 26 पहाड़ियों की चढ़ाई चढ़ रही हैं. जिनमे से उन्होंने छत्तीसगढ़ का गौरलाटा, राजस्थान का गुरुशिखर, झारखंड का समवेत शिखर, मध्यप्रदेश का धूपगठ, उड़ीसा का देवमाली और केरल का अन्नामुण्डी पर्वत शामिल है.