बेंगलुरु, कर्नाटक: जंगल सफारी करते हुए कभी कभी पर्यटकों को अलग ही रोमांच का सामना करना पड़ता है. जिसके कारण वे काफी डर भी जाते है. कर्नाटक के बेंगलुरु के पास स्थित बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क का एक वीडियो सामने आया है. जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की जंगल सफारी की बस एक जगह पर रुक जाती है और यहां पर एक तेंदुआ पहुंच जाता है.
कई देर तक वो बस के खिड़की की तरफ देखता है और अचानक ही खिड़की में चढ़ने की कोशिश करता है . इसके बाद बस में बैठे पर्यटक काफी घबरा जाते है. इसके बाद तेंदुआ नीचे उतर आता है. इस वीडियो को वहां मौजूद एक शख्स ने शूट किया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर karnatakaportfolio_• नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जो काफी वायरल हो रहा है. ये भी पढ़े:Video: गांव के एक घर में मादा तेंदुए ने दिया 3 शावकों को जन्म, चंद्रपुर के नागभीड़ तहसील के बालापुर खुर्द गांव के लोगों में फैली दहशत
पर्यटकों की बस में तेंदुए ने की घुसने की कोशिश
View this post on Instagram
बता दें की अन्य जंगली जानवरों से ज्यादा तेंदुआ काफी ज्यादा आक्रामक होते है. तेंदुए के हमले के कई वीडियो आए दिन सामने आते है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है.