खुजली होने पर अपने शरीर को पेड़ की डाल से खरोंचने लगा हाथी, Viral Video में गजराज की हरकत देख हंस पड़ेंगे आप
एक नन्हे हाथी का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी के बच्चे को खुजली महसूस होती है और जब वो उसे कंट्रोल नहीं कर पाता है तो पेड़ की डाल से अपने शरीर को खरोंचने लगता है.
Elephant Viral Video: वैसे तो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर हाथियों (Elephants) से जुड़े मनमोहक वीडियो देखने को मिल जाते हैं. खासकर नन्हे हाथियों (Baby Elephants) की अटखेलियां, उनकी नटखट शरारते लोगों का दिल जीत लेती हैं. इस बीच एक नन्हे हाथी का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें हाथी के बच्चे को खुजली महसूस होती है और जब वो उसे कंट्रोल नहीं कर पाता है तो पेड़ की डाल से अपने शरीर को खरोंचने लगता है. इस वीडियो को केन्या में अनाथ हाथियों के बचाव और वन्यजीव पुनर्वास कार्यक्रम को चलाने वाले शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमें न्याम्बेनी नाम का हाथी पेड़ की डाल से खुद को खरोंचता दिख रहा है.
शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है- वह छोटी हो सकती है, लेकिन न्याम्बेनी ने पहले से जीवन का सब कुछ पता लगा लिया है. खुजली करना हो या मिट्टी से स्नान करना, न्याम्बेनी रोजमर्रा के कार्यों को दक्षता और जुनून के साथ करती है. यह भी पढ़ें: Video: चित्तूर में कुएं में गिरे हाथी को वन अधिकारियों और दमकल की टीम ने मिलकर बचाया, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि इसे 19 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- वह प्यारी है और हमारी बच्ची है, हम सभी आपको याद करते हैं और आपसे प्यार करते हैं न्याम्बेनी… दूसरे यूजर ने लिखा है- इतनी चालाक लड़की, जबकि एक अन्य ने लिखा है- कोई भी स्पॉट बिना खरोंच के नहीं बचा…