दुबई: 9 साल की भारतीय लड़की ने जीता 10 लाख डॉलर का जैकपॉट, 6 साल पहले जीत चुकी है लग्जरी कार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Max Pixel, Pixabay)

दुबई: महज नौ साल की उम्र में दुबई (Dubai) में एक भारतीय लड़की (Indian Girl) करोड़ों का जैकपॉट (Jackpot) जीतने में कामयाब रही. जानकारी के मुताबिक, एलिजा एम (Eliza M) नाम की लड़की ने 16 अप्रैल 2019 को मंगलवार के दिन दुबई ड्यूटी-फ्री मिलेनियम मिलियनेयर (Dubai Duty-Free's Millennium Millionaire)  में 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 6.93 करोड़ रुपए का जैकपॉट जीता है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब इस लड़की ने कोई जैकपॉट जीता हो, क्योंकि 6 साल पहले भी यह लड़की इसी जैकपॉट में एक लग्जरी कार जीत चुकी है.

खलीज टाइम्स की खबरों के अनुसार, एलिजा एम ए ग्रेड स्कूल की छात्रा हैं और उसने जो जैकपॉट जीता है उस टिकट का नंबर 0333 है. इस लड़की के पिता एम के रूप में जाने जाते हैं और वे मुंबई के हैं. बताया जाता है कि वो पिछले 19 साल से दुबई में रहते हैं. लड़की के पिता का कहना है कि साल 2004 से वे नियमित रूप से दुबई ड्यूटी-फ्री मिलेनियम मिलियनेयर में हिस्सा लेते रहे हैं.

अखबार की मानें तो उनका लकी नंबर 9 है. उन्होंने अपनी बेटी एलिजा के नाम पर 0333 नंबर का टिकट ऑनलाइन खरीदा था, जिसे वो जीत गए हैं. खबर में कहा गया है कि इससे पहले जनवरी 2013 में उसने एक लक्जरी कार जीती थी. यह भी पढ़ें: दुबई: 13 वर्षीय भारतीय बना सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी का मालिक, 9 साल की उम्र में बना डाला मोबाइल एप्लीकेशन

बता दें कि दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर की शुरूआत 1999 में हुई थी. इस जैकपॉट में 10 लाख डॉलर जीतने वाली यह लड़की 140वीं भारतीय नागरिक हैं. इसमें दो और विजेताओं के नाम का ऐलान किया गया है जिन्हें लक्जरी मोटर बाइक मिला है.