दुबई: 13 वर्षीय भारतीय बना सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी का मालिक, 9 साल की उम्र में बना डाला मोबाइल एप्लीकेशन
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

दुबई: चार वर्ष पहले महज नौ साल की उम्र में अपनी पहली मोबाइल एप्लिकेशन (Mobile Application) बनाने वाला एक भारतीय किशोर 13 साल की उम्र में दुबई (Dubai) में एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट (Software Development) कंपनी का मालिक बन गया है. एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई है. केरल के छात्र आदित्य राजेश (Aditya Rajesh) ने केवल नौ वर्ष की उम्र में ही अपनी पहली मोबाइल एप्लिकेशन बना ली थी. वह लोगों के लिए वेबसाइट भी बना रहा है.

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मात्र पांच साल की उम्र में कंप्यूटर का उपयोग शुरू करने वाले तकनीक के इस जादूगर ने अंतत: 13 साल की उम्र में अपनी कंपनी ‘ट्रिनेट सॉल्यूशंस' (TriNet Solutions) की शुरूआत की है. आदित्य ने दुबई के अंग्रेजी दैनिक को बताया,‘‘मेरा जन्म केरल के थिरूविला में हुआ था और जब मैं पांच साल का था तो मेरा परिवार यहां आ गया.

यह भी पढ़ें: अगस्ता वेस्टलैंड मामले में भारत को बड़ी कामयाबी, दुबई से दिल्ली लाया जा रहा है बिचौलिया मिशेल

पहली बार मेरे पिता ने मुझे बीबीसी टाइपिंग दिखाई थी. यह बच्चों के लिए एक वेबसाइट है जहां छोटी उम्र के छात्र टाइपिंग सीख सकते हैं.’’