इस एयरपोर्ट पर रखा है 20 किलो सोना, पाने के लिए करना होगा बस ये 'छोटा' सा काम, देखें: VIDEO

दरअसल दुबई (Dubai) के एयरपोर्ट पर एक बेहतरीन प्रतियोगिता चल रही है. जिसे गोल्ड बार चैलेंज (Gold Bar Challenge) नाम दिया गया है. इस चैलेंज में 20 किलो का सोना (20 KG Gold) की ईंट एक कांच के बॉक्स में रखी गई है. उसी बॉक्स में एक छेद बना है जिसमें हाथ डालकर निकाल लिया तो आपका हो जाएगा

इस एयरपोर्ट पर रखा है 20 किलो सोना, पाने के लिए करना होगा बस ये 'छोटा' सा काम, देखें: VIDEO
दुबई एयरपोर्ट पर रखा है गोल्ड ( फोटो क्रेडिट - Twitter )

सोना ( Gold) किसे नहीं पसंद है. प्राचीन काल से लोगों के धनवान होने का प्रतीक माना जाता रहा है. लेकिन आज के दौर में सोने की कीमत देख लोग खरीदने से झिझकने लगते हैं. ऐसा नहीं है कि सभी ऐसा करते हैं कई लोग जिनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है वे इस शानदार धातु को खरीदते हैं. लेकिन अगर आप कहीं जा रहे हैं और रास्ते में अचानक आपको 20 किलो गोल्ड मील जाए तो क्या कहेंगे. हैरान हो रहे हैं ना कि यह कैसे हो सकता है. लेकिन यकीन माने यह बिल्कुल सच है.

दरअसल दुबई (Dubai) के एयरपोर्ट पर एक बेहतरीन प्रतियोगिता चल रही है. जिसे गोल्ड बार चैलेंज (Gold Bar Challenge) नाम दिया गया है. इस चैलेंज में 20 किलो का सोना (20 KG Gold) की ईंट एक कांच के बॉक्स में रखी गई है. उसी बॉक्स में एक छेद बना है जिसमें हाथ डालकर निकाल लिया तो आपका हो जाएगा. वहीं इस चैलेंज में कई लोग अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही है.

यह भी पढ़ें:- हस्तमैथुन के कारण इस देश में हर साल 100 लोगों की होती है मौत

वहीं सोशल मीडिया पर इस चैलेंज का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कुछ लोग गोल्ड तो उठा ले रहे हैं लेकिन निकाल नहीं पा रहे हैं. वहीं यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जरा आप भी देखें कैसे लोग 20 किलो सोना पाने के लिए मेहनत के साथ दिमाग लगाते नजर आ रहे हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

International Players In PSL 2025: कभी नहीं जाएंगे पाकिस्तान! PSL में विदेशी खिलाड़ियों ने झेली दहशत, भारत-पाक तनाव के बीच एयरपोर्ट पर रो पड़े खिलाड़ी

Gold Silver Rate Today: सोने की कीमत में गिरावट, 97,000 रुपए के नीचे लुढ़का दाम

PSL Shifted to Dubai: भारत की जवाबी कार्रवाई से डरा पाकिस्तान, पीएसएल के बचे मैच को UAE में किया शिफ्ट, PCB ने सुरक्षा का दिया हवाला

Fact Check: गुजरात के हजीरा पोर्ट पर हमले का फर्जी वीडियो हो रहा शेयर, भारत-पाकिस्तान युद्ध से जोड़कर देखा जा रहा; जानें भ्रामक दावे की असली सच्चाई

\