TV पर लू की खबर सुनाते वक्त गर्मी से बेहोश हो गई न्यूज एंकर, इस चैनल का लाइव वीडियो वायरल
एंकर लोपामुद्रा सिन्हा लाइव न्यूज़ पढ़ते हुए बेहोश हो गईं. उन्होंने फेसबुक इसका वीडियो शेयर किया है. एंकर ने बताया कि- मेरा ब्लड प्रेशर अचानक गिर गया और मैं बेहोश हो गई.
पश्चिम बंगाल में पड़ रही भीषण गर्मी का असर अब लोगों की सेहत पर भी दिखने लगा है. हाल ही में दूरदर्शन की एंकर लोपामुद्रा सिन्हा लाइव न्यूज़ पढ़ते हुए बेहोश हो गईं. सिन्हा दूरदर्शन के पश्चिम बंगाल शाखा में काम करती हैं. उन्होंने अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने के लिए फेसबुक का सहारा लिया.
वीडियो में उन्होंने बताया कि "लाइव न्यूज़ के दौरान, मेरा ब्लड प्रेशर अचानक गिर गया और मैं बेहोश हो गई. मैं कुछ समय से अस्वस्थ महसूस कर रही थी. मैंने सोचा कि थोड़ा पानी पीने से ठीक हो जाएगा. मैं कभी भी पानी के साथ बैठकर न्यूज़ नहीं पढ़ती. चाहे वह 10 मिनट की खबर हो या आधे घंटे की. इसकी कभी ज़रूरत नहीं पड़ती. मैं फ्लोर मैनेजर को इशारा करती हूं और पानी की बोतल माँगती हूँ, लेकिन कल उस समय सामान्य खबर चल रही थी और कोई बाइट नहीं चल रहा था. नतीजतन मैं पानी नहीं पी सकी."
उन्होंने आगे कहा- "मैंने सोचा कि मैं बाकी की चार खबरें पूरी कर सकती हूँ. मैंने किसी तरह दो पूरी कीं. नंबर तीन पर हीटवेव की खबर थी. इसे पढ़ते हुए मैं धीरे-धीरे बीमार हो रही थी. मैंने सोचा कि मैं इसे खत्म कर सकती हूं और खुद को संभालने की कोशिश की, लेकिन मैं नहीं कर सकी. उस खबर के दौरान मैं और नहीं देख सकी. टेलीप्रॉम्प्टर धुंधला नजर आने लगा और मैं बेहोश हो गई."
यह घटना इस बात की ओर इशारा करती है कि बढ़ती गर्मी किस तरह लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है. यह ज़रूरी है कि हम इस मौसम में खुद का ख्याल रखें, पर्याप्त पानी पिएं और ज़्यादा देर तक धूप में रहने से बचें.