सिंगापुर: जहां एकतरफ दुनिया की नजरें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन की मंगलवार हुई बैठक पर थी तो वहीं दूसरी ओर सिंगापुर की सड़कों पर कुछ ऐसा हो रहा था जो देखकर हर कोई दंग हो गया. बता दें की असली से पहले डुप्लीकेट डोनाल्ड ट्रंप और डुप्लीकेट किम जोंग की मुलाकात हुई.
अंतरराष्ट्रीय राजनीति के लिहाज से डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच सोमवार को हुई मुलाकात बहुत ही महत्वपूर्ण थी. इसके लिए तमाम इंतजामात किए गए. वहीँ इस बैठक से पहले सिंगापुर पहुंचे उन दोनों जैसे ही दिखनेवाले हांगकांग के हॉवर्ड एक्स (किम जोंग) और डेनिस एलन (डोनाल्ड ट्रंप) ने पहले ही मुलाकात कर ली. जिसका विडियो खूब वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही विडियो में दोनों एक दूसरे के दोस्त बनकर सिंगापुर की सड़कों पर खूब मस्ती करते दिख रहे हैं. वहीँ लोगों के बीच भी इनको लेकर काफी क्रेज है. और लोग दोनों को खूब पसंद भी कर रहे है. कई लोगों को इनके साथ सेल्फी लेते हुए भी देखा जा सकता है. इसके अलावा दोनों ने मीडिया से भी खुलकर बात किया. दरअसल, यह दोनों देशों के बीच होने वाली बैठक को प्रमोट कर रहे थे.
गौरतलब है कि उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ होने वाली बैठक से दो दिन पहले ही सिंगापर पहुंच गए थे. वहीं, दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप भी जी7 देशों के समिट को बीच में छोड़कर सिंगापुर आए. दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच 12 जून को ऐतिहासिक बैठक हुई. दोनों नेता सिंगापुर के कपैला होटल में मिलें.