बजरंगबली की भक्ति में सरोबार हुआ कुत्ता, टीवी पर हनुमान चालीसा सुनते ही डॉग ने दिया ऐसा रिएक्शन (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता न सिर्फ बजरंगबली की भक्ति में सराबोर दिखाई दे रहा है, बल्कि हनुमान चालीसा सुनते ही वो गजब का रिएक्शन देता है.
Viral Video: इंटरनेट पर जानवरों (Animals) से जुड़े वीडियो अक्सर देखने को मिलते रहते हैं, जो दिल को खुश कर जाते हैं. कई बार तो ऐसे वीडियोज भी हमारी आंखों के सामने आ जाते हैं, जिन पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल होता है. वैसे आपने इंसानों को तो भगवान की भक्ति में सराबोर होते हुए देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने किसी जानवर को भगवान की भक्ति में लीन होते देखा है? नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता (Dog) न सिर्फ बजरंगबली की भक्ति में सराबोर दिखाई दे रहा है, बल्कि हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) सुनते ही वो गजब का रिएक्शन देता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @thebanjaaraboy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रहा है. लोग इसे न सिर्फ बार-बार देख रहे हैं, बल्कि अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह रील वाकई बहुत अच्छा है, जबकि दूसरे ने लिखा है- भाई इसको प्लीज रोज सुनाया करो, उधर तीसरे यूजर ने लिखा है- ये तो हनुमान भक्त निकला. यह भी पढ़ें: अपने मालिक के साथ पैराग्लाइडिंग करते समय कुत्ते ने किया कुछ ऐसा, Viral Video देख हैरान हुए लोग
बजरंगबली की भक्ति में सरोबार हुआ कुत्ता
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रैगनार नाम का एक पालतू जर्मन शेफर्ड कमरे के फर्श पर लेटा हुआ है, जबकि घरवाले टीवी पर गाना सुन रहे हैं. पहले घरवालों ने शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का गाना 'लुट पुट' गया बजाया, फिर कैलाश खेर का 'बम लहरी' गाना प्ले किया. इस दौरान कुत्ता आराम से फर्श पर ही लेटा रहता है, लेकिन जैसे ही टीवी पर हनुमान चालीसा की धुन सुनाई देती है, कुत्ता उठकर बैठ जाता है और फिर आवाजें निकालना शुरु कर देता है. कुत्ते की प्रतिक्रिया को देखकर ऐसा लगता है, जैसे कि वो अपनी ही भाषा में बजरंगबली की भक्ति कर रहा हो.