थाईलैंड: कुत्ता सड़क पर कर रहा था मालिक का इंतजार, चार साल बाद हुई इमोशनल मुलाकात, देखें वीडियो

कुत्तों को इंसानों का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है, ये बिना शर्त अपने परिवार के सदस्यों से प्यार करते हैं. ये अपनी आखिरी सांस तक परिवार के साथ वफादारी और अनकंडीशनल प्यार शेयर करते हैं. थाईलैंड के एक कुत्ते ने अपने मालिक के प्रति वफादारी और प्यार की मिसाल कायम की है.

सड़क पर अपने मालिक का इंतजार करता लिओ, (फोटो क्रेडिट्स: YouTube)

थाईलैंड: कुत्तों को इंसानों का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है, ये बिना शर्त अपने परिवार के सदस्यों से प्यार करते हैं. ये अपनी आखिरी सांस तक परिवार के साथ वफादारी और अनकंडीशनल प्यार शेयर करते हैं. थाईलैंड के एक कुत्ते ने अपने मालिक के प्रति वफादारी और प्यार की मिसाल कायम की है. आपने कुत्तों की वफादारी के कई किस्से सुने होंगे लेकिन ये किस्सा आपको हैरान कर देने के साथ-साथ इमोशनल भी कर देगा. 5 सितंबर 2019 को एक थाई शख्स ने सोशल मीडिया पर एक कुत्ते की कहानी शेयर की, जो चार साल से सड़क पर एक ही जगह पर रह रहा था. ख़बरों के अनुसार इस कुत्ते का नाम लिओ है और इसे पहली बार एक महिला यात्री ने देखा. लिओ कथित तौर पर कई दिनों से बिना खाना या पानी के जी रहा था. उसके बाल झड़ रहे थे और वो स्किन की बीमारी से पीड़ित था.

यात्री ने लिओ को देखकर खाना खिलाना शुरू किया और उसे इलाज के लिए भेजा. महिला यात्री देखभाल करने के लिए उसे अपने घर ले आई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ लिओ बार-बार घर से भागकर उसी स्थान पर चला जाता और रहता. जिसके बाद महिला को महसूस हुआ कि लिओ अपने मालिक के लौटने का इंतजार कर रहा है. जिसके बाद महिला ने कुत्ते को वहीं रहने देने का फैसला किया. महिला उसे वहां जाकर खाना और पानी देती रही. जब वो ज्यादा बीजी होती थी तो उसकी जगह उसके परिवार का कोई और सदस्य जाकर लिओ को खाना खिलाते हैं.

देखें वीडियो:

पिछले चार साल से महिला लिओ की देखभाल कर रही है. ये कहानी जानने के बाद लोगों ने लिओ की हालत के बारे में सोशल मीडिया पर सांझा करना शुरू कर दिया. थाइलैंड में ये पोस्ट वायरल होने के बाद एक शख्स सामने आया और बताया कि, लिओ उनके कजिन के कुत्ते बॉनबॉन से मिलता-जुलता है, जिसे उसने चार साल पहले खो दिया था. क्या लिओ ही बोनबोन है? ये पता लगाने के लिए शख्स रोड पर आया. लिओ ने जैसे ही अपने मालिक को देखा वो अपने इमोशंस और एक्साइटमेंट को नहीं रोक पाया और जाकर लिपट गया. लिओ के मालिक ने बताया कि, जब वे अपने भतीजे के पास जा रहे थे तब उन्हें चौराहे पर रियलाइज हुआ कि, 'बॉनबॉन गायब है. वापस आने पर करीब एक हफ्ते तक उन्होंने अपने कुत्ते को उस जगह पर ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो नहीं मिला.

यह भी पढ़ें: 4 कुत्तों ने अपने मालिक और उनके परिवार की सांप से बचाई जान, किंग कोबरा को मारकर दी जान

लिओ की दुखद कहानी का अंत बहुत सुखद हुआ, वो अपने मालिक के साथ घर जा रहा था, लेकिन पिछले चार साल से लिओ को जो महिला खाना खिला रही थी, वो उसे छोड़ना नहीं चाहती थी और न ही लिओ उसे छोड़ना चाहता था. जिसके बाद कुत्ते के असली मालिक और महिला के बिच समझौता हुआ कि लिओ उसके साथ ही रहेगा, उसका असली मालिक कभी भी आकर उससे मिल सकता है.

Share Now

\