500 किलो के घोड़े को सांप ने कांटा, जान बचाने लिए कंधे पर उठाकर मालिक ने तय की 5 किलोमीटर की दूरी: देखें VIDEO
बता दें कि दमित्रो खालाज़ी जो कि एक युक्रेन के जानेमाने वेटलिफ्टर हैं. इसके अलावा भी उनके नाम पर कई रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं सोशल मीडिया पर दमित्रो खालाज़ी का यह वीडियो हजारों की संख्या में शेयर और लाखों की संख्या में देखा जा चूका है. अगर आप गूगल पर man lifted horse on shoulder के नाम से सर्च करते हैं तो आपको हैरान करने वाला वीडियो दिखाई देगा और पता चलेगा कि दमित्रो खालाज़ी कौन है
घोड़े (horse) की सवारी करना हर किसी को पसंद है. लेकिन उसपर बैठना आसान नहीं होता है. कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं जिसमें बैठने के चक्कर में लोग गिर जाते हैं. वैसे घोड़े सवारी आज से नहीं बल्कि सदियों से लोग करते आए हैं. लेकिन एक ऐसा वीडियो अब वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपने कंधे पर घोड़े को लेकर एक दो नहीं 5 किलोमीटर तक लेकर चला. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है.
Kevin W नामक एक शख्स ने ट्वीटर पर इस वीडियो को शेयर किया है. जिसमें एक घोड़े को उठाकर चल रहा है. आमतौर पर घोड़े का वजन तकरीबन 400 किलो से लेकर 500 किलो तक का होता है. बता दें कि जिस शख्स घोड़े को अपने कंधे पर उठाया है उसका नाम दमित्रो खालाज़ी (Dmytro Vasilievich Khaladzhi) हैं. इस वीडियो को शेयर करने Kevin W ने लिखा है कि घोड़े को सांप ने काट लिया था और उसके बाद उसे कंधे पर दमित्रो खालाज़ी लेकर 5 किलोमीटर तक चलकर आएं. फिलहाल दोनों सुरक्षित हैं.
यह भी पढ़ें:- जिंदा सांप पैंट में छुपाकर फ्लाइट से यात्रा करने जा रहा था शख्स, एयरपोर्ट पर पकड़ा गया
बता दें कि दमित्रो खालाज़ी जो कि एक युक्रेन के जानेमाने वेटलिफ्टर हैं. इसके अलावा भी उनके नाम पर कई रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं सोशल मीडिया पर दमित्रो खालाज़ी का यह वीडियो हजारों की संख्या में शेयर और लाखों की संख्या में देखा जा चूका है. अगर आप गूगल पर man lifted horse on shoulder के नाम से सर्च करते हैं तो आपको हैरान करने वाला वीडियो दिखाई देगा और पता चलेगा कि दमित्रो खालाज़ी कौन है. फिलहाल इस हैरान कर देने वाले वीडियो को लोग बेहद पंसद कर रहे हैं.