Viral Video: महिला की मदद से नकली पैर लगते ही चलने लगा अपाहिज कुत्ता, दिल जीतने वाला वीडियो हुआ वायरल

एक अपाहिज कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अपाहिज कुत्ता चलने में काफी असमर्थ नजर आ रहा है, तभी एक महिला उसे कृत्रिम पैर लगाती है, जिसके बाद उस कृत्रिम पैरों की मदद से कुत्ता चलने लगता है.

नकली पैर की मदद से चलता कुत्ता (Photo Credits: X)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जानवरो से जुड़े अनगिनत वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें से कई वीडियो हमारे दिल को छू लेते हैं. जानवरों की उछल-कूद देखकर चेहरे पर मुस्कान आना लाजमी है, लेकिन वहीं शारीरिक तौर पर अपाहिज जानवरों को देखकर लोगों का दिल पसीज जाता है. इस बीच एक अपाहिज कुत्ते (Disable Dog) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक अपाहिज कुत्ता चलने में काफी असमर्थ नजर आ रहा है, तभी एक महिला उसे कृत्रिम पैर (Prosthetics) लगाती है, जिसके बाद उस कृत्रिम पैरों की मदद से कुत्ता चलने लगता है. यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.

इस वीडियो को @_B____S नाम के आकउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- डोग्गो पहली बार नया प्रोस्थेटिक्स आजमा रहा है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 182k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: कुकीज के लिए रोज बस ड्राइवर का इंतजार करता है यह कुत्ता, दिल छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल

नकली पैर की मदद से चलने लगा कुत्ता

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक महिला इस अपाहिज कुत्ते के आगे वाले दोनों पैरों में प्रोस्थेटिक्स लगाती है, जिसके बाद वो कुत्ता उन कृत्रिम पैरों की मदद से आम कुत्तों की तरह चलने लगता है. कुत्ता आराम से नकली पैरों की मदद से चलने लगता है और वो काफी खुश नजर आता है. कुत्ते का यह वीडियो लोगों के दिलों को जीत रहा है और लोग इसके लिए महिला की सराहना भी कर रहे हैं.

Share Now

\