FACT CHECK: पीएम मोदी को गिफ्ट में मिला सैनिटरी पैड्स? AI एडिटेड तस्वीर वायरल, जानें असली सच्चाई

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि किसी विदेशी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सैनिटरी पैड गिफ्ट किए हैं.

Photo- @NehaSinghratho/X

Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि किसी विदेशी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सैनिटरी पैड गिफ्ट किए हैं. एक्स यूजर @NehaSinghratho ने भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए कटाक्ष किया. उन्होंने लिखा, "महिलाओं का सैनिटरी पैड, महा पुरुष को क्यों गिफ्ट किया जा रहा है? इस तस्वीर ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. लेकिन अब इसकी सच्चाई सामने आ गई है. वायरल फोटो की जांच में करने पर पता चला है कि यह पूरी तरह एडिटेड है.

असल में, ये फोटो एक सम्मान समारोह की है, जहां पीएम मोदी को आर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स सिटी गवर्नमेंट प्रमुख जॉर्ज मैकरी द्वारा 'Key to the City' से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढें: Fact Check: क्या सच में कांग्रेस ने सैनेटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर छापी है? जानिए वायरल वीडियो का असली सच

क्या पीएम मोदी को गिफ्ट किया गया सैनिटरी पैड्स?

पीएम मोदी 'Key to the City' से हुए सम्मानित

AI के जरिए फर्जी तस्वीरें बनाना आसान

दरअसल, आज के डिजिटल युग में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के जरिए फर्जी तस्वीरें बनाना बेहद आसान हो गया है. खासकर चुनावी माहौल में इस तरह की एडिटेड फोटो और वीडियो लोगों की राय को भटका सकते हैं.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. कुछ समय पहले बिहार में कांग्रेस की प्रियदर्शिनी उड़ान योजना के तहत भी राहुल गांधी की तस्वीर सैनिटरी पैड्स के पैकेट पर वायरल हुई थी, लेकिन बाद में वो भी फेक निकली.

राजनीतिक तस्वीरों में हेरफेर 900% बढ़ा

विशेषज्ञों की मानें तो ऐसी भ्रामक तस्वीरें लोगों को गुमराह करती हैं. यूनेस्को की 2024 रिपोर्ट बताती है कि अब 70% फैक्ट चेकिंग डिजिटल टूल्स से की जाती है, ताकि झूठी खबरों पर लगाम लगाई जा सके. वहीं 2023 की एक स्टडी के मुताबिक, पिछले 6 साल में राजनीतिक तस्वीरों में हेरफेर 900% बढ़ा है.

इसलिए हमें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हर तस्वीर पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए. किसी भी खबर को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जांच लें, क्योंकि आज के दौर में सच और झूठ में फर्क करना ही असली समझदारी है.

Share Now

\