देसी स्पाइडरमैन! केरल में बस कंडक्टर ने अपनी सूझबूझ से बचाई यात्री की जान, देखें Viral Video
सोशल मीडिया पर एक केरल के एक बस कंडक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो देसी स्पाइडर मैन की तरह अपनी सूझबूझ से यात्री की जान बचा लेता है. इस घटना के वीडियो को देख लोग बस कंडक्टर की सराहना कर रहे हैं.
Desi Spriderman Viral Video: आपने फिल्मों या कार्टून में स्पाइडरमैन तो देखा ही होगा, जो लोगों की जान बचाता है, लेकिन क्या आपने असल जिंदगी में भी स्पाइडरमैन देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर केरल (Kerala) के एक बस कंडक्टर (Bus Conductor) का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो देसी स्पाइडरमैन (Desi Spriderman) की तरह अपनी सूझबूझ से यात्री की जान बचा लेता है. दरअसल, तेज रफ्तार बस से एक यात्री गिरने वाला होता है, लेकिन बस कंडक्टर की सूझबूझ से उसकी जान बच जाती है. कैमरे में कैद हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देख लोग बस कंडक्टर की सराहना कर रहे हैं.
इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- 25वीं इंद्रिय वाले केरल बस कंडक्टर ने एक व्यक्ति को बस से नीचे गिरने से बचाया. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 602.4k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- वह देसी स्पाइडरमैन है, जबकि दूसरे ने लिखा है- भाई को जांचना चाहिए कि क्या उसके पास स्पाइडरमैन सुपर पावर्स हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: पानी पीने के लिए वॉटर कूलर के पास जा पहुंचा प्यासा कुत्ता, महिला ने ऐसे की बेजुबान जानवर की मदद
देसी स्पाइडरमैन ने बचाई शख्स की जान
वीडियो में एक कंडक्टर को दो यात्रियों के लिए टिकट बनाते हुए दिखाया गया है जो उसके बगल में खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान अचानक ड्राइवर के ब्रेक लगाने से यात्रियों में से एक अपना संतुलन खो देता है और बस से गिरने वाला होता है, लेकिन तभी बस कंडक्टर अपनी सजगता दिखाते हुए यात्री का हाथ पकड़ लेता है, जिससे उसकी जान बच जाती है. यात्री को नई जिंदगी देने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स बस कंडक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं.