Desi Jugaad: सर्दियों में पल भर में पानी गर्म करने का शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़, Viral Video देख रह जाएंगे दंग
अधिकांश लोग सर्दियों में नहाने के लिए पानी को बर्तन में रखकर चूल्हे पर गर्म करते हैं या फिर इसके लिए बिजली से चलने वाले वॉटर हीटर की मदद लेते हैं. इस बीच पानी को पल भर में गर्म करने के एक जबरदस्त जुगाड़ का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Desi Jugaad: साल के आखिरी महीने दिसंबर (December) की शुरुआत के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. सर्दी (Winters) के दिनों में अगर सबसे मुश्किल कोई काम है तो वो है नहाना, क्योंकि अधिकांश लोगों का रजाई से बाहर निकलने का मन ही नहीं करता है. ऐसे में कई लोग रोजाना नहाने से बचते हैं या फिर जो लोग रोज नहाते हैं वो पानी गर्म करके नहाते हैं. ठंड के दिनों में पानी को गर्म करने में जितना समय लगता है, उससे कही कम समय उसे फिर से ठंडा होने में लगता है. इस बीच पानी को पल भर में गर्म करने के एक जबरदस्त जुगाड़ (Jugaad) वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है.
वैसे तो अधिकांश लोग सर्दियों में नहाने के लिए पानी को बर्तन में रखकर चूल्हे पर गर्म करते हैं या फिर इसके लिए बिजली से चलने वाले वॉटर हीटर की मदद लेते हैं. पानी गर्म करने वाले इस जबरदस्त जुगाड़ के वीडियो को इंस्टाग्राम पर prajapatrohat नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: कड़ाके की ठंड के बीच नदी में नहाने का शख्स ने निकाला अनोखा जुगाड़, वायरल वीडियो देख हंस पड़ेंगे आप
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नल से पानी को पाइप के जरिए स्टील की पाइप में भेजा जा रहा है. स्टील की पाइप को एक टीन के बर्तन से चिपकाया गया है, जिसमें लकड़ियां जल रही हैं. पानी जैसे-जैसे स्टील की पाइप से आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे आग के संपर्क में आने के कारण पानी गर्म होता है और बर्तन में गर्म पानी गिरता है. पानी गर्म करने के शख्स के इस जुगाड़ की सोशल मीडिया यूजर्स काफी सराहना कर रहे हैं.