Viral Video: कड़ाके की ठंड के बीच नदी में नहाने का शख्स ने निकाला अनोखा जुगाड़, वायरल वीडियो देख हंस पड़ेंगे आप
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स नदी में स्नान करने का एक जबरदस्त जुगाड़ लगाता है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी.
Viral Video: इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में कड़ाके की ठंड (Sever Cold) पड़ने लगी है, जिससे बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. वैसे तो गर्मियों के मौसम में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग दिन में दो से तीन बार स्नान (Bath) करते हैं, लेकिन सर्दियों के मौसम (Winter Season) में लोग नहाने से बचने के बहाने ढूंढते रहते हैं, क्योंकि कड़ाके की ठंड में पानी को छूना ही अपने आप में एक बड़ी जंग होती है. बावजूद इसके रोजाना नहाने वाले लोग सर्दियों के मौसम में भी नहाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स नदी में स्नान करने का एक जबरदस्त जुगाड़ (Desi Jugaad) लगाता है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टाइल स्टार मिस्टर नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक वीडियो को 72 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 3 लाख 13 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. यह भी पढ़ें: Jugaad Viral Video: पेट्रोल के आसमान छूते दामों के बीच बैलगाड़ी से जुड़ी कार चलाता दिखा शख्स, देसी जुगाड़ का वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पानी से भरे तालाब में नहाने के लिए उतरता है, लेकिन इस दौरान कड़ाके की ठंड से बचने के लिए वो देसी जुगाड़ लगाता है. शख्स तालाब की सतह पर पानी के ऊपर ही सूखे घास-फूस में आग जलाकर रख देता है. उसी के बगल में वो डुबकी लगाता है फिर आग सेंकने लगता है. ठंड में नहाने के इस जुगाड़ को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ गए हैं.