Deep Dive Dubai Video: ये है दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल, पानी के अंदर बसा है एक शहर, खूबियां देख चौंक जाएंगे आप
आपको एक बार दुबई की सैर ज़रूर करनी चाहिए. यहां धरती के नीचे पाताललोक बसाया गया है. अनोखी दुनिया की सैर करने के लिए ये जगह स्वर्ग से कम नहीं.
World’s Deepest Swimming Pool: अगर आप दुनिया में कुछ अलग तरह का अनुभव लेना चाहते हैं, तो आपको एक बार दुबई की सैर ज़रूर करनी चाहिए. यहां धरती के नीचे पाताललोक बसाया गया है. अनोखी दुनिया की सैर करने के लिए ये जगह स्वर्ग से कम नहीं.
दुबई में दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल है. ये पूल नाद अल शेबा इलाके में है. डीप डाइव दुबई (Deep Dive Dubai) की गहराई रिकॉर्ड तोड़ 60.02 मीटर है. इसमें 1 करोड़ 40 लाख लीटर पानी आता है जो ओलंपिक साइज के छह स्विमिंग पूल्स के बराबर है. ये भी पढ़ें- Scooter Toilet: नहीं देखा होगा ऐसा अनोखा टॉयलेट! फ्लश करने के लिए चालू करना पड़ता है स्कूटर, देखें VIDEO
1,500 वर्गमीटर में फैले इस पूल में एक डाइव शॉप, गिफ्ट शॉप और 80 सीटों वाला रेस्टोरेंट भी है. पूल में भरे हुए 14 मिलियन लीटर पानी को NASA द्वारा विकसित की गई फिल्टर टेक्नोलॉजी के जरिए हर 6 घंटे में फिल्टर और सर्कुलेट किया जाता है. साथ ही डाइवर्स की सुविधा के लिए पूल के पानी का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पर रखा जाता है.
इस पूल में एक अंडरवाटर फिल्म स्टूडियो भी है जिसमें एडिटिंग रूम, वीडियो वॉल मौजूद है. 56 अंडरवाटर कैमरा के साथ पूल में अलग-अलग मूड के लिए 164 लाइट्स लगाई गई हैं.
दिखने में ये स्विमिंग पूल किसी आम पूल की तरह ही लगता है. प्रोफेशनल्स से लेकर बिगिनर्स तक इसका लुत्फ उठा सकते हैं. हालांकि पूल में अंदर डुबकी लगाते ही पूरा माहौल बदल जाता है. पानी का तापमान 30 डिग्री तक रखा गया है, ताकि अंदर मोटा स्विमसूट पहनने की ज़रूरत न पड़े. पूल के अंदर का इंटीरियर कमाल का है. ये किसी शहर जैसा है, जिसके कोने-कोने में जाकर डाइवर्स सैर कर सकते हैं. डूबे हुए शहर में अपार्टमेंट, गैराज और गाड़ियां भी हैं.