पानी में मजे से तैरते हाथी की क्यूटनेस ने जीता दिल, Viral Video को देख चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

सोशल मीडिया पर एक मनमोहक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी पानी में आराम से तैरकर लुत्फ उठाता दिख रहा है. पानी में तैरते हाथी की अटखेलियां लोगों के दिलों को जीत रही है और यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.

पानी में तैरता दिखा हाथी (Photo Credits: X)

Elephant Viral Video: धीरे-धीरे जब गर्मियों का मौसम चरम पर पहुंचता है तो इंसानों के साथ-साथ जानवरों का जीना भी मुश्किल हो जाता है. चिलचिलाती गर्मी में हर कोई पसीने और लू के गर्म थपेड़ों से बचने के लिए कई बार नहाते हैं. इंसान ही नहीं, बल्कि जानवर भी गर्मी से बचने के लिए पानी में स्नान करते हैं. गर्मियों में जानवरों को भी पानी में मस्ती करते और स्नान करते हुए देखा जाता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मनमोहक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी (Baby Elephant) पानी में आराम से तैरकर लुत्फ उठाता दिख रहा है. पानी में तैरते हाथी की अटखेलियां लोगों के दिलों को जीत रही है और यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.

इस वीडियो को @gunsnrosesgirl3 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- एक हाथी तैर रहा है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- ईश्वर की रचना उसकी रचना का आनंद ले रही है, जबकि दूसरे ने लिखा है- बहुत बढ़िया, मुझे नहीं पता था कि हाथी तैर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: हथिनी के साथ लिपटकर सोता दिखा नन्हा हाथी, मां और बच्चे का यह क्यूट वीडियो जीत लेगा आपका दिल

पानी में मजे से तैरता दिखा नन्हा हाथी

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा हाथी पानी में मजे से तैराकी का आनंद ले रहा है. हाथी मजे से पानी में स्विमिंग करते हुए मस्ती कर रहा है. इस दौरान उसकी क्यूटनेस देखते ही बन रही है और उसकी अटखेलियां लोगों के दिलों को जीत रही है. हाथी को तैरते देख लोग इस वीडियो को बार-बार देखने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं.

Share Now

\