Panda Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जानवरों के दिलचस्प और मनमोहक वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. जानवरों से जुड़े वीडियो लोग देखना काफी पसंद भी करते हैं. इसी कड़ी में एक पांडा (Panda) का बहुत ही मनमोहक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे देखकर यकीनन आपका दिन बन जाएगा. वैसे तो पांडा भारत में नहीं पाए जाते हैं, लेकिन इनसे जुड़े वीडियो जब भी सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाते हैं वो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. इस क्यूट जानवर से जुड़े वीडियो देखना लोग काफी पसंद करते हैं और उनकी अटखेलियां देख लोगों को काफी आनंद आता है. पांडा भारी भरकम होते हैं, इसलिए वो पेड़ पर चढ़ने से कतराते हैं, लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में एक पांडा पेड़ (Panda Climbs on Tree) पर चढ़कर अटखेलियां करता दिख रहा है.
इस मजेदार वीडियो को geosafaris नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है- मैं चिल कर रहा हूं, मुझे परेशान मत करो. इस वीडियो को अब तक 24,660 व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी है. एक यूजर ने लिखा है- जीवन का आनंद लेने का क्या तरीका है. एक अन्य यूजर ने लिखा है- दुनिया के शीर्ष पर...
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पांडा पेड़ की ऊंचाई पर ऐसे चढ़ा है, जैसे कोई बंदर चढ़ता है. पेड़ के ऊपर चढ़कर यह पांडा चिल कर रहा है. वैसे तो भारी भरकम और गोलमटोल शरीर होने के कारण पांडा पेड़ पर चढ़ने से बचते हैं, लेकिन इस पांडा को देखकर ऐसा लगता है, जैसे उसे बिल्कुल भी डर नहीं है कि अगर वो गिर गया तो उसका क्या होगा. बेखौफ होकर यह पांडा इस पल को खूब एन्जॉय कर रहा है.