आसमान के शिकारी का हुआ पानी के दैत्य से सामना, मगरमच्छ की ताकत के आगे धरी रह गई बाज की चालाकी (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पानी के खूंखार दैत्य और आसमान के शातिर शिकारी बाज का आमना-सामना हो जाता है, लेकिन यहां मगरमच्छ के आगे बाज की चालाकी नहीं चल पाती है.
Viral Video: जंगल के शिकारी जानवरों से हर कोई घबराता है, क्योंकि ये अपनी तूफानी रफ्तार और शातिराना अंदाज से पल भर में ही अपने शिकार का काम तमाम कर देते हैं. जंगल के शिकारी जानवरों की तरह ही पानी में रहने वाले मगरमच्छ (Crocodile) को पानी का खूंखार दैत्य माना जाता है, जबकि बाज (Eagle) को आसमान का चालाक शिकारी माना जाता है. यह शिकारी अपने शिकारी को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार देता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें पानी के खूंखार दैत्य और आसमान के शातिर शिकारी बाज का आमना-सामना हो जाता है, लेकिन यहां मगरमच्छ के आगे बाज की चालाकी नहीं चल पाती है.
इस वीडियो को Latest Sightings नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है- यह वीडियो गेविन एलार्ड ने अफ्रीका में पफुरी बॉर्डर रेस्ट कैंप के टूर पर बनाया था. वीडियो में मगरमच्छ के आगे बाज की चालाकी धरी की धरी रह जाती है. यह भी पढ़ें: Crocodile Chasing Deer Video: मगरमच्छ से बचने के लिए हिरण ने बड़ी ही तेजी से पार की नदी, देखें वीडियो
मगरमच्छ के सामने नहीं चल सकी बाज की चालाकी
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मगरमच्छ के बगल से बाज शिकार को लेकर भाग रहा होता है, तभी पानी के दैत्य की नजर उस पर पड़ जाती है. मगरमच्छ को देखकर चील अपने पंखों को फड़फड़ाकर उड़ने की कोशिश करता है, लेकिन मगरमच्छ उसे लपक लेता है. ऐसे में अपनी जान बचाने के लिए बाज शिकार को नदी के किनारे ही छोड़कर वहां से भाग जाता है, जबकि मगरमच्छ उस शिकार को दबोचकर खाने लगता है.