शिकारी मगरमच्छ ने तालाब किनारे सैर कर रहे सुअर पर किया जबरदस्त अटैक, फिर जो हुआ… देखें Viral Video

एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पानी के भीतर घात लगाकर बैठा मगरमच्छ तालाब किनारे सैर कर रहे सुअर पर जानलेवा अटैक कर देता है, लेकिन सुअर की मुस्तैदी के चलते उसकी जान बाल-बाल बच जाती है.

मगरमच्छ ने सुअर पर किया अटैक (Photo Credits: Instagram)

Crocodile Attack on Pig Viral Video: जंगल (Forest) के नियम-कानून इंसानों की दुनिया से काफी अलग होते हैं. यहां अपने वर्चस्व को कायम रखने और पेट भरने के लिए अक्सर एक जानवर दूसरे जानवर के खून का प्यासा बन जाता है. अक्सर जंगल के खूंखार शिकारी दूसरे जानवरों (Animals) का शिकार करके अपना पेट भरते हैं और जंगल में अपना दबदबा बनाए रखते हैं. जंगल के जानवरों की तरह ही मगरमच्छ (Crocodile) को पानी का खतरनाक शिकार माना जाता है, जो घात लगाकर पल भर में शिकार पर हमला करने में माहिर होता है. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें पानी के भीतर घात लगाकर बैठा मगरमच्छ तालाब किनारे सैर कर रहे सुअर (Pig) पर जानलेवा अटैक कर देता है, लेकिन सुअर की मुस्तैदी के चलते उसकी जान बाल-बाल बच जाती है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'beauti wildlifee' नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में जिस तरह से सुअर शिकारी मगरमच्छ के चंगुल से खुद को छुड़ाता है वो वाकई काफी सराहनीय है. यह भी पढ़ें: Viral Video: विशालकाय एनाकोंडा और मगरमच्छ के बीच हुई खूनी जंग, होश उड़ाने वाला वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तालाब के किनारे एक सुअर आराम से सैर कर रहा है, लेकिन उसे यह नहीं पता है कि मगरमच्छ पानी में घात लगाए बैठा है. सुअर को टहलता देख मगरमच्छ अचानक से पानी से बाहर आता है और उस पर जबरदस्त हमला कर देता है. मगरमच्छ सुअर की पूंछ को दबोचकर उसे घसीटने लगता है, लेकिन सुअर अपनी पूरी ताकत लगाता है और उसके चंगुल से खुद को छुड़ा लेता है. मगरमच्छ के चंगुल से आजाद होते ही सुअर वहां से भाग खड़ा होता है.

Share Now

\